जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग
उत्तरकाशी के तत्वधान में जनपद के भटवाड़ी डुंडा मोरी नौगांव ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 प्रतियोगिता के तीसरे दिन अंडर-21 वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें भटवाड़ी ब्लॉक में 800 मीटर अंडर 21 बालक वर्ग में युवराज प्रथम सार्थक द्वितीय स्थान पर रहे ,वहीं बालिका वर्ग में विनीता प्रथम प्रियांसी 1500 मीटर बालक वर्ग में मनोहर प्रथम, राहुल द्वितीय स्थान बालिका वर्ग में प्रियांसी प्रथम, दिछा द्वितीय स्थान पर रही ।
5000 मीटर बालक वर्ग में रविन्द्र सिंह प्रथम, मनोहर द्वितीय स्थान पर रहे वही बालिका 3000 मीटर वर्ग में दिव्यांसी रावत प्रथम , दिव्यांसी गुसाई द्वितीय स्थान पर रही।
वही मोरी ब्लॉक में आयोजित अंडर 21 वॉलीवाल प्रतियोगता बालक वर्ग व बालिका वर्ग में आरकोट कई टीम ने प्रथम स्थान पर रही ।
कबड्डी प्रतियोगिया में नैटवाड़ प्रथम , दोणी द्वितीय स्थान पर रहे में लंबी है इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश पैन्यूली प्रकाश भंडारी लोकेंद्र नेगी संदीप राणा खेल प्रशिक्षक राकेश कलुडा , रमेश रावत सुशील उमरियाल, शूरवीर मर्तोलिया , राजेन्द्र गुसाई, दिलप्रति कोर , रणवीर सिंह रावत महादेव गुसाईं उत्तम रावत अजय नौटियाल हकीमुद्दीन खान भूरे लाल आदि मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें