Halloween party ideas 2015

 

देहरादून :



 मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि जनपद स्तर पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ आमजनमानस तक पंहुचाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में विकासखण्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए जनपद स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किए गए। 

विकासखण्ड चकराता में  02 नवम्बर दसऊ, 09 नवम्बर को बृनाड, 11 नवम्बर को भुनाड़, 15 नवम्बर को भन्द्रोली, 19 नवम्बर को मिण्डाल, दसऊ, 22 नवम्बर को बेगी, 25 नवम्बर को कान्डोई बोन्दुर, 29 नवम्बर को मिण्डाल, योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना, नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए। 

विकासखण्ड डोईवाला में 9 नवम्बर को श्यामपुर, 11 नवम्बर को रानीपोखरी, 15 नवम्बर को भानियावाला, 22 नवम्बर को मारखमग्रान्ट एवं 29 नवम्बर को डोईवाला, योजना राष्ट्रीय पशुधन मिशन, नोडल अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी। 

विकासखण्ड कालसी 02 नवम्बर डागुरा, 09 नवम्बर को कालसी, 11 नवम्बर को कोटी़, 15 नवम्बर को मुन्धान, 19 नवम्बर को खाडी, दसऊ, 22 नवम्बर को नराया भजरा, 25 नवम्बर को कोरूवा, 29 नवम्बर को उत्पाल्टा, योजना किसान के्रेडिट कार्ड-कृषि/पशुपालन/मत्स्य-सीएओ नोडल अधिकारी सीवीओ सहायक निदेशक मत्स्य। 

विकासखण्ड रायपुर में 9 नवम्बर को रायपुर, 11 नवम्बर को सरोना, 15 नवम्बर को थानों, 22 नवम्बर को गुजराड़ा, 29 नवम्बर को सेवलाकला, योजना कृषि अवसरचना निधि नोडल अधिकारी सी0ए0 ओ0डी0डी0एम नाबार्ड।

विकासखण्ड सहसपुर 9 नवम्बर को भगवन्तपुर, 11 नवम्बर को ईस्होपटाउन नया गावं पेलियों, 15 नवम्बर को अमावाला, 22 नवम्बर को झाझरा, 29 नवम्बर को सहसपुर, योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन नोडल जिला उद्यान अधिकारी। 

विकासखण्ड विकासनगर में 9 नवम्बर को सभावाला, 11 नवम्बर को सोरना, 15 नवम्बर को लांघा, 22 नवम्बर को धर्मावाला, योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-नोडल मुख्य कृषि अधिकारी एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल योजना नोडल- मुख्य उद्यान अधिकारी। 



मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समयसारणी के अनुसार शिविर आयोजित कतरे हुए योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ ही योजनाओं का लाभ पात्रों तक पंहुचाने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को नोडल  अधिाकारी नामित  करते हुए शिविरों के सफल सम्पादन की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकासखण्ड में नोडल अधिकारी होंग तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक देहरादून समस्त बैंक शाखाओं एवं विभागों से समन्वय स्थापित कर शिविर की सफल बनाने हेतु उत्तरदायी रहेंगे। 

        


देहरादून : 

 जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने ऋषिपर्णा सभागार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण हेतु सुझाव भी प्राप्त किए। 

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण हेतु प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने तथा लोगों को घर पर ही गीला एवं सूखा कूड़ा अलग कर सैग्रिगेशन करने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि कूड़ा निस्तारण/सेग्रिगेशन के लिए भूमि चिन्हित करने हेतु जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भूमि चिन्हिकरण करने में राजस्व विभाग का सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने तथा अन्य ग्राम पंचायतों को भी इसके लिए पे्ररित करने को कहा। साथ ही इस कार्य में स्वयं सहायता समूहों को जोड़ते हुए स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियांें को रिव्यू कूड़ा निस्तारण हेतु सप्ताह में समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। खुले स्थानों पर कूड़ा फैंकने वालो पर नियमावली में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही भी करें। समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर सेग्रिगेशन सेन्टर बनाने हेतु स्थान चिन्हिकरण कार्यों में तेजी लोने के निर्देश दिए। 

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण हेतु अपने सुझाव दिए साथ ही स्कूली बच्चों के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाये जाने का अनुरोध किया। 

इस अवस रपर जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम खान ने प्रजन्टेशन के माध्यम से कूड़ा निस्तारण हेतु किये जाने वाले क्रियाकल्पों की जानकारी देते हुए नियमावली में विर्णित प्राविधानों से बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही बनाया कि सौड़ा सरोली में सेग्रिगेशन सेन्टर बनना है, जिसके लिए वन विभाग से भूमि हेतु क्लीरियेंश आना है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने भूमि आंवटन एंव क्लीरियेंश कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा के.के मिश्रा, अपर मुख्य आयुक्त नगर निगम जगदीश लाल,  ब्लाॅक प्रमुख कालसी मठौर सिंह, चकराता निधि राणा, रायपुर ममता देवी, सहसपुर सीमा नेगी, आदि जनप्रतिनिधि, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम खान, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर सीपी सेमवाल, सहसपुर आशीष बहुगुणा, चकराता शक्ति प्रसाद भट्ट, डोईवाला जगत सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  

        

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.