ऋषिकेश :
छिददरवाला क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकजोगीवाला में चोरों ने बंद कमरा खंगाल कर वहां से नकदी एवं अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना के वक्त घर के सदस्य दूसरे कमरे में सोये हुए थे। उनको घटना का पता सुबह चला। इस संबंध में पीड़ित ने रायवाला पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक चकजोगीवाला निवासी नेता सिंह गुनसोला देवी पूजन के लिये अपने पैतृक गांव गए हुये थे। घर पर उनकी पत्नी व एक बेटा था । जो कि एक कमरे में सोए हुए थे।
बुधवार रात चोरों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर भीतर रखा सामान खंगाला। दीवान और आलमारी खोली और सामान बिखेर दिया। नेता सिंह गुनसोला ने बताया कि कमरे से करीब 90 हजार नगदी व कंबल, कपड़े आदि चोरी हुआ है। वही पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई है। जिस घर मे चोरी की घटना हुयी । उसके दूसरी तरफ वन क्षेत्र है और सड़क पर अंधेरा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक यहां पुलिस की नियमित गश्त भी नहीं होती है। चोरों ने इसी का फायदा उठाया।
एक टिप्पणी भेजें