आज दिनांक 16.11.2022 को नगर पालिका परिषद् डोईवाला के प्रांगण से श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, मा0
शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं श्रीमती सुमित्रा मनवाल, मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद् डोईवाला के कर कमलों एवं पालिका के सम्मानित सभासदगणों की उपस्थिति मे डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन कार्य के लिए 10 नये मोबाईल कूड़ा वाहनों को हरी झण्डी देकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्री उत्तम सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा किया गया।
पालिका क्षेत्र मे डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन कार्य मे आ रही लगातार शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पालिका बोर्ड ने ऐजेन्सी की सेवायें समाप्त करते हुए उक्त कार्य का संचालन पालिका द्वारा स्वयं किये जाने का निर्णय करते हुए वार्ड सभासदों की सदस्यता मे अनुश्रवण समिति का गठन किया, जिसके बाद पालिका द्वारा हाल ही मे लगभग रू0 92.03 लाख की लागत से क्रय किये गये 10 नये वाहनों को जनता को समर्पित किया। नये वाहनों की ट्रेकिंग एवं कार्य की माॅनिटरिंग हेतु इनमे जी0पी0एस0 ट्रेकिंग डिवाईस लगायी है। स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जाने हेतु इन वाहनों मे लाउडस्पीकर लगाये गये है। पालिका द्वारा क्षेत्र को सौंग नदी के दोनो ओर 2 सेक्टर मे बाॅटा गया है जिसके प्रभारी सफाई निरीक्षकों को बनाया गया है। पालिका द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र मे बेहतर सुविधायें दिये जाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहें है।
कार्यक्रम मे सभासद श्री बलविन्द्रर सिंह, श्री हिमांशु राणा, श्री संदीप सिंह नेगी, श्री ईश्वर सिंह रौथाण, श्री गौरव मल्होत्रा, एवं श्री सागर मनवाल, श्री ईश्वर चन्द अग्रवाल, श्री भारत भूषण कौशल, श्री अवतार सिंह सैनी, श्री राकेश डोभाल, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, श्री परमीत कुमार, एवं पालिका कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
Post a Comment