Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश;


आज ऋषिकेश आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एसोसिएशन ने विश्व प्रसिद्ध फ्रांस के जादूगर जेरार्ड  बेल्फिओरे के जादू का कार्यक्रम पारस पब्लिक स्कूल , श्यामपुर में आयोजित किया जिसमें सभी छात्रों ने इस अभूतपूर्व जादू के कार्यक्रम से चमत्कृत हुए । 



जादूगर  जेरार्ड बेल्फिओरे ने कई हैरतअंगेज जादू दिखा कर सभी को रोमांचित किया। कार्यक्रम का संयोजन आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ0 डी0 के0 श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि आपके सोच का दायरा जितना बड़ा होगा सफलता भी उतनी बड़ी होगी , छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप अपने जीवन मे कुछ बदलाव लाना चाहते है तो सबसे पहले आनंदित होकर अपने सोच को बदले ,सब कुछ बदल जायेगा छात्रों को अनुशासित और नियमित दिनचर्या आपको कामयाबी के शिखर पर अवश्य पहुचा देगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 डी0 पी0 बलोदी ने कहा कि यह आयोजन आपको कुछ नया सोचने को मजबूर करेगा, हमे दुनिया बदलने के लिए जादू की जरूरत नही है हमे जो भी शक्ति चाहिए वो पहले से ही हमारे अंदर मौजूद है। डॉ0 सीमा सक्सेना ने कहा कि बड़ी सोच वाले लोगो की किताब में असंभव जैसा कोई शब्द नही होना चाहिए, अपने दुश्मनों से ज्यादा नुकसान अपनी गलत सोच आपको पहुचायेगी। कार्यक्रम के शानदार आयोजन पर प्रवन्धक श्री राम रतन रतूड़ी ने ऋषिकेश आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं फ्रांस के जादूगर जेरार्ड बेल्फिओरे का इस आयोजन के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों की पुनः कामना की । कार्यक्रम में प्राचार्य श्रुति जी , समस्त टीचर्स एवं नीतीश बधानी, संजय रतूड़ी , संतोष सिंह रावत ,शुभम इत्यादि ने सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.