Halloween party ideas 2015

 श्री बदरीनाथ धाम कपाट बंद होने की प्रक्रिया - पंच पूजाओं का कार्यक्रम

pach pooja will be started from 15 nov2022


• 15 नवंबर से पंचपूजाये शुरू होंगी।

•श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार 19 नवंबर शायंकाल को शीतकाल हेतु हेतु बंद हो जायेंगे।

शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने का कार्यक्रम।

•पंच पूजायें  मंगलवार 15 नवंबर से शुरू हो जायेगी।15 नवंबर को   शायंकाल के बाद गणेश जी के कपाट बंद कर दिये जायेंगे।

•16 नवंबर बुद्धवार को श्री  आदिकेदारेश्वर जी को  समाधि रूप देकर कपाट बंद किये जायेंगे।

•17 नवंबर बृहस्पतिवार को खडग पुस्तक पूजन के बाद वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जायेगा।

•18 नवंबर को माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना । 

•19 नवंबर को रावल जी स्त्री भेष धारण कर माता लक्ष्मी को श्री बदरीनाथ जी के समीप्य प्रतिष्ठित करेंगे। इससे पहले श्री उद्धव जी श्री कुबेर जी मंदिर परिसर में आ जायेंगे।  इसी दिन शाम 3 बजकर 35 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे।



Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.