डोईवाला:
अधिशासी अधिकारी डोईवाला के आदेश अनुसार नगर पालिका परिषद द्वारा कबाड़ी की दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा एक कबाड़ी के दुकान स्वामी पर कूड़ा जलाने के संबंध में कार्रवाई करते हुए ₹1000 जुर्माना आरोपित किया गया.
साथ ही बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ भी अभियान चलाया गया तथा 5 लोगों पर जुर्माना आरोपित किया गया पालिका टीम द्वारा आज कुल 4300 जुर्माना वसूला गया साथ सभी दुकान स्वामियों को सर्दियों के मौसम में कूड़े को ना जलाए जाने के संबंध में भी जागरूक किया गया तथा सभी से अपील की गई कि वह अपने प्रतिष्ठान से निकलने वाले कूड़े को नगरपालिका वाहन को या पर्यावरण मित्र को देने में सहयोग करें टीम में सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत परमीत कुमार शुभम नीरज सुरेंद्र प्रवीण अजय आदि लोग उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें