Halloween party ideas 2015

 एन यू जे आई ने आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति पखवाड़े में आयोजित किया नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर

हरिद्वार:



 नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया जनपद हरिद्वार इकाई और  नेत्रधाम आई फाउंडेशन, कनखल के तत्वावधान में अमर शहीद, मुर्धन्य पत्रकार, महान स्वतंत्रता सेनानी आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति पखवाड़े में 

आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने नेत्र परीक्षण कराने का साथ चिकित्सीय परामर्श लिया। नेत्रधाम आई फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अभिषेक गोयल ने पत्रकारों एवं उनके परिजनों का नेत्र परीक्षण के साथ भी उचित परामर्श दिया। 


बताते चलें कि कि एनयूजे, आई जनपद हरिद्वार इकाई की ओर से आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंतीके उपलक्ष्य में स्मृति पखवाड़ा मनाया जा रहा है।


 इस कड़ी में रविवार को राम किशन मिशन रोड, कनखल स्थित नेत्रधाम आई फाउंडेशन में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह और डॉ अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया। 


इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि  एनयूजे आई पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था के तौर पर जानी जाती है जों सदैव पत्रकारों के हित में कार्य करती चली आ रही है। ऐसी संस्था में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पर वे स्वयं सौभाग्यशाली मानते हैं और सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते है। 


डॉ अभिषेक गोयल ने कहा कि नेत्रधाम आई फाउंडेशन में हर रविवार को निशुल्क कैंप लगाकर नेत्र रोगियों को परीक्षण एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की जाती है।  इस कड़ी में बड़े भाई डॉ शिवा अग्रवाल के कहने पर पत्रकारों के लिए शिविर लगाया गया है। भविष्य में वें पत्रकार एवं उनके परिजनों की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।  


इस मौके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नोजिया, प्रदेश संरक्षक सुनील दत्त पांडेय, ज़िला अध्यक्ष राहुल वर्मा और महासचिव संदीप रावत ने भी संबोधित किया। 


कार्यक्रम में 

 यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास कुमार झा, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव निशांत चौधरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा, महासचिव अश्विनी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील पाल, काशीराम सैनी, विक्रम छाछर, मुदित अग्रवाल, अमित कुमार शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, स्वरूप पुरी,  विकास चौहान, महावीर नेगी, राजेश शर्मा, पुलकित शुक्ला,  दीपक मौर्य, संजय वर्मा,सुमित यशकल्याण, अश्विनी विश्नोई, शमशेर बहादुर बम,नौशाद खान , राजकुमार पाल, सचिन कुमार, तुषार गुप्ता,नंद सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। 


कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवा अग्रवाल ने किया।‌ शिविर में नेत्रधाम आई फाउंडेशन के स्टाफ पुष्पेन्द्र, करण, पूजा, सुमन, गौरी, सविता ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.