Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:




आज दिनाँक 20 नवम्बर 2022 को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा,परमार्थ घाट पर  सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की बहने की सूचना से एस.डी.आर.एफ को सूचित कराया गया।




उक्त सूचना पर एस.डी.आर.एफ डीप डाइविंग टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च आपरेशन शुरू किया गया।


एस.डी.आर.एफ टीम द्वारा परमार्थ घाट से  पशुलोक जलाशय तक सभी सम्भावित स्थानों पर डाइविंग, व राफ्ट द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया ।परन्तु, डुबे हुए व्यक्ति का अभी तक कुछ पता नही लग पाया है।  


*लापता व्यक्ति का विवरण* :-


हंशराज खुराना उम्र 80 वर्ष

निवासी. आदर्श नगर ,जयपुर  राजस्थान


एस.डी.आर.एफ टीम का विवरण* :-


1) हेड कॉन्स्टेबल सुरेश बहुगुणा,

2) आरक्षी अनूप रावत, 

3) आरक्षी शिवम, 

4) आरक्षी पंकज 

5) आरक्षी सुमित तोमर

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.