ऋषिकेश :
प्रदेशभर में इगास पर्व की धूम है। पर्वतीय अंचलों से लेकर मैदान क्षेत्र में इगास पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
बृहस्पतिवार को छिददरवाला के जोगीवाला माफी मे युवा मंगल दल एव महिला मंगल दल ने इगास महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं डोईवाला ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।जिसमें ग्रामीणो ने भैलो घुमाकर एक-दूसरे को इगास पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम मे महिला मंगल दल एव स्थानीय महिलाओं ने लोकगीत पर शानदार प्रस्तुति दी । जिसमें ग्रामीण भी देर रात्रि तक लोकगीतों पर थिरकते रहे। इस दौरान महोत्सव मे ग्रामीणों ने मंडाण का आयोजन किया गया इस दौरान पहाडी व्यजन का भी स्वाद चखा गया ।मंच का सचालन राजेन्द्र बगियाल एव महिला मंगल दल अध्यक्ष सुशीला नेगी ने किया । इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा , ग्राम प्रधान जोगीवाला माफी शोबन सिंह कैन्तुरा ,ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर,क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री ,युवा मंगल अध्यक्ष प्रमोद रावत ,जगमोहन पंवार , महिला मोर्चा अध्यक्ष समा पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता रोशन कुडियाल,शैलेन्द्र रागंड, प्रदीप रावत ,अम्बर गुरुँग एव स्थानीय ग्रामीण मौजूद मौजूद रहे ।
Post a Comment