Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :

Satellite phone found at jolly grant dehradun airport


विदेशी नागरिक से प्रतिबन्धित सैटालाईट फोन बरामद होने पर थाना डोईवाला पर मुकदमा दर्ज किया गया 


वादिनी श्रीमति सुनीता सिंह (महिला निरीक्षक CISF) एयरपोर्ट जौलीग्रान्ट,देहरादून एयरपोर्ट द्वारा चौकी जौलीग्रान्ट, थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 27.11.2022 को एयरपोर्ट जौलीग्रान्ट मे दौराने स्क्रींनिग चैंकिग में विदेशी नागरिक VICTOR SEMENOV S/O ALEXANDROVICH R/O H.N.-5 STREET MICHURINASKY MOSCOW (RUSSIA) से प्रतिबन्धित सैटालाइट फोन अवैध रूप से अपने साथ रखने पर CISF के द्वारा सैटालाइट फोन बरामद किया गया है। जिस पर चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट द्वारा बरामद प्रतिबन्धित सैटालाईट फोन व उक्त विदेशी नागरिक को नियमानुसार हिरासत मे लेकर वादिनी श्रीमति सुनीता सिंह (महिला निरीक्षक CISF) के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0- 424/2022 धारा- 4/20 भारतीय टेलीग्राम एक्ट 1885  व 3/6 भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 बनाम VICTOR SEMENOV पंजीकृत किया गया तथा पंजीकृत अभियोग की विवेचना चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट उ0नि0 उत्तम रमोला के सपुर्द की गयी। विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे विदेशी नागरिक/अभि0 उपरोक्त के विरूद्ध आरोप पत्र किता कर मय आरोप-पत्र के सम्बन्धित मा0न्या0 पेश किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.