Halloween party ideas 2015



 उर्गम पल्ला जखोला  सड़क  दुर्घटना में मारे गये लोगों के  परिजनों से मिलकर  मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने शोक संवेदना जताई।

जोशीमठ/ गोपेश्वर :


 बदरीनाथ  -केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ,  उपाध्यक्ष किशोर पंवार, तथा मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह  ने विगत दिनों  उर्गम पल्ला जखोला मार्ग पर दुर्घटना में असमय काल कवलित हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना जताई है‌

 शुक्रवार को  मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने प्रभावित लोगों के गांव पहुंच कर शोक जताया है।    मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने क्षेत्र भ्रमण कर प्रभावित हुए परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की| उन्होने कहा कि पल्ला, जखोला,  ऊछो ग्वाड, किमाणा, कलगोठ, डुमक, सुबाई गाँव के 12 लोगों का दुर्घटना में आकस्मिक निधन   हुआ। यह घटना अत्यंत क्षुब्ध करने वाली है। 

 उल्लेखनीय है मंदिर समिति कर्मचारी ताजबर भंडारी ( 47) तथा उनकी पत्नी का भी इस  सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था।

मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने  क्षेत्र के गांवों के भ्रमण के दौरान 5प्रभावित परिवारों से मिलकर शोक संवेदन जतायी तथा यथा संभव मदद का भी भरोसा दिया।  मंदिर समिति उपाध्यक्ष 544ने बताया कि फिलहाल मंदिर समिति ने दो लाख रूपये की राशि ताजबर भंडारी के परिजनों को बतौर सहायता प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारजनों के साथ हैं।भगवान  श्री बदरीविशाल जी उन्हें यह दुःख सहन करने की शक्ति दे तथा मृतात्माओं को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह सहित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, अवर अभियंता गिरीश रावत, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कप्रवाण, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अजय सती, अनसुया नौटियाल, विकास सनवाल, प्रदीप रावत ने भी शोक संवेदना जतायी है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.