[10/11, 20:50] akhileshwarshukla: कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य/विभागाध्यक्ष -राजनीति विज्ञान विभाग ने नयी युवा पीढ़ी को मानसिक प्रदुषण से सावधान करते हुए पश्चिमी प्रभाव से सावधान रहने एवं भारतीय प्राचीन परम्पराओं एवं ऋषियों -मनीषियों के कथनों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखने समझने का सुझाव दिया।साथही कहा कि जब तक हमारे अंदर अपने संस्कृति सभ्यता परम्पराओं को लेकर स्वाभिमान पैदा नहीं होगा,तब तक हम विकास नहीं कर सकते।
हमारी नकल पश्चिमी देश करने लगे हैं। फिरभी हम अपने आप को समक्षने में देरी क्यों कर रहे हैं।.......
[10/11, 20:50] akhileshwarshukla: जयगुरुदेव🙏 कार्यक्रम अध्यक्ष अखिलेश्वर शुक्ला जी, मुख्य अतिथि बीएस उपाध्याय जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, ट्रेफिक इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला जी, कार्यक्रम संयोजक जितेन प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य संजय चौबे जी, मानस मर्मज्ञ राकेश मिश्रा जी।
Post a Comment