Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :


अज्ञात अभियुक्त द्वारा दुकान का ताला तोडकर चोरी 80,000/- हजार की चोरी की घटना का अनावरण"*




दिनांक 16/10/2022 को वादी सन्दीप सैनी s/o ज्ञान सिह राजीव नगर डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर लिखित तहरीर दी गई कि उसकी मुर्गे की दुकान राजीवनगर डोईवाला में दिनांक 15/10/22 को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में रखे गल्ले सहित 80,000  हजार रुपये नगद व ए.टी.एम राशन कार्ड आधार कार्ड व अन्य कागज चोरी करके ले गये हैं । वादी के प्रार्थना पत्र पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मु0अ0स0 372/22 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

   उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई उक्त चोरी के सम्बन्ध मे *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी गये माल की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये।


 निर्गत आदेश निर्देशो के क्रम मे *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* महोदय तथा *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण व मार्ग दर्शन मे *प्रभारी निरीक्षक डोईवाला* द्वारा थाना डोईवाला पर उ0नि0 मुकेश कुमार के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित  की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र सक्रिय कर थाना क्षेत्र मे मुखबिर को अभियुक्त की तलाश हेतु मामूर किया गया तथा गठित टीम द्वारा उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र गोपाल निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 23 वर्ष को  राजीवनगर कूडेदान के पास से दिनांक 17.10.2022 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किये नगद रूपये(71,300/- अभियुक्त के घर की छत पर रखे टायर से बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी अभि0गण होने पर विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे धारा-411 की वृद्धि की गई है। 

 *पूछताछ का विवरण-* 

अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए रात्रि में छिप छिपाकर छोटी मोटी चोरियां करता है । उक्त घटना के सम्बन्ध में पूछताछ में बताया कि मेरे द्वारा दिनांक 15.10.2022 की रात्रि को समय 0200 से 0300 बजे के मध्य वादी सन्दीप सैनी s/o ज्ञान सिह राजीव नगर डोईवाला देहरादून की मुर्गे की दुकान जो कि राजीवनगर केशवपुरी बस्ती में स्थित है मैं काफी दिन से इस दुकान में चोरी करने की योजना बना रहा था तथा उक्त दिनांक को दुकान व आस-पास कोई नहीं था जिस कारण मैने मौके का फायदा उठाकर शटर खोलकर गल्ले सहित 80,000  हजार रुपये नगद व ए.टी.एम राशन कार्ड आधार कार्ड व अन्य कागज चोरी कर लिए तथा चोरी किये रूपये को मैने अपने घर की छत पर रखे टायर में छिपा दिये तथा गल्ले व उसमें रखे अन्य सामान/कागजात को चलती सौंग नदी में फेंक  दिया । 

*गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण* 

अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र गोपाल निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला उम्र 23 वर्ष 

*बरामदगी विवरण*

नगद रूपये 71,300/-

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 

*पुलिस टीम* 

01-उ0नि0 मुकेश कुमार

02-कानि0 अभिषेक

03- कानि0 पंकज सलार

04- कानि0 मौ0 अरशद

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.