Halloween party ideas 2015

  डोईवाला :

डोईवाला थाना क्षेत्र में दिनांक: 15-10-22 को हुई डकैती में वांछित 02 इनामी अभियुक्तों को लूट के माल व घटना में  प्रयुक्त तमंचों व कारतूस के साथ डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार 




        दिनांक 15.10.2022 को वादी श्री शीशपाल अग्रवाल के घर पर दिन में हुई डकैती के संबंध में थाना डोईवाला, देहरादून पर मु0अ0सं0 -371/22 धारा 395 भादवि पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का तत्काल अनावरण करते हुए अब तक घटना में संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 8,70,300/ रूपये, सोने व हीरे के जेवरात, 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 कार ईको स्पोर्टस , 01 कार स्विफ्ट डिजायर, 01 एक्टिवा व 01 मोटरसाइकिल प्लेटिना बरामद किए जा चुके हैं तथा दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 120बी/34/412 भादवि की बढोत्तरी की गयी।

       दौराने विवेचना प्रकाश में आये अभि0 नावेद पुत्र इकबाल निवासी नियाजुपुरा मुजफ्फरनगर उ0प्र0 तथा अभि0 वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत खान निवासी खालापार मुजफ्फरनगर उ0प्र0 की गिरफ्तारी हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* द्वारा दिनांक- 23.10.2022 को अभियुक्तों पर 25-25 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी थी। डकैती के उक्त अभियोग में शेष वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी में लगी पुलिस टीमों द्वारा दिनांक: 28-10-2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त इनामी अभियुक्तगण नावेद व वसीम को समय 20ः15 बजे आशारोड़ी देहरादून के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना में लूटी हुयी रकम 3,24,000/रूपये, 25 चांदी के सिक्के, 01 गले का हार, 01 जोड़ी पायजेब, लूट के पैसों से खरीदी एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त 02 तमंचे व 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगणो में से वसीम ने घटना के दिन वादी की पत्नी व नौकरानियों को तंमचे के बल पर कमरे में बंधक बनाकर रखा था, जबकि नावेद घटना के दिन बाहर से ही निगरानी करता रहा ।  

गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा गहनता से पूछताछ में घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। पूछताछ के आधार पर अन्य अभियुक्तगणो के नाम पते व अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया पुलिस को प्राप्त हुयी है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी व शेष माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि घटना करने के बाद उन्हें सुराग मिल गये थे कि पुलिस को अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल चुके है, इसलिए इनके द्वारा घटना के अगले दिन ही लूटे गए पैसों से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर खरीद ली और उसी दिन दोनों अभियुक्तगण उक्त मोटरसाइकिल में बैठकर पुलिस से बचने के लिए मुजफ्फरपुर बिहार की ओर चले गए थे। जब इनको अपने सूत्रों से जानकारी हुई की देहरादून पुलिस द्वारा हम पर ईनाम घोषित कर दिया गया है और हम लोग कहीं भी पहचाने व पकड़े जा सकते हैं, तो यह लोग वापस आए और अभियुक्त वसीम के देहरादून स्थित रिश्तेदारी में छिपने आ रहे थे ताकि मौका देख कर यह माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर सके। परंतु पुलिस द्वारा उससे पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।


*विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण :-*

1- वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0

2- नावेद पुत्र इकबाल निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर मु0नगर उ0प्र0 


*बरामद माल का विवरण* : -

 *1- अभियुक्त वसीम से बरामद* 

(a) एक लाख 60 हजार रुपये

(b) एक हार पीली धातु

(c) एक जोड़ी कानों के झुमके पीली धातु

(d) एक देसी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस

(e) लूट की रकम से खरीदी गई एक बाइक स्प्लेंडर रजि0 नं0: यूपी-12-ए2-3173

*2- अभि0 नावेद से बरामद :*

(a) एक लाख 64 हजार रुपए 

(b) 25 सिक्के सफेद धातु

(c) 1 जोड़ी पायजेब सफेद धातु

(d) एक देशी तमंचा 315 बोर मय (01) जिंदा कारतूस

 

गिरफ्तार अभियुक्तगणो में से अभियुक्त नावेद वर्ष 2018 में जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो चुका है तथा अभियुक्त नावेद पर जनपद मुजफ्फनगर उ0प्र0 में डकैती/लूट/पुलिस मुठभेड़ जैसे 08 अभियोग पूर्व से भी पंजीकृत है तथा उपरोक्त अभि0गणो के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।

*पर्यवेक्षक /मार्गदर्शक अधिकारीगण*:-

(1) श्रीमती कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून

(2) श्री अनिल कुमार शर्मा क्षेत्राधिकारी डोईवाला देहरादून

*पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला*:-

(1)  निरीक्षक ना0पु0/ विवेचक राजेश साह

(2) व0उ0नि0श्री राकेश शाह

(3) उ0नि0 उत्तम रमोला

(4) उ0नि0 विकेन्द्र कुमार

(5) उ0नि0 नवीन डंगवाल

(6) उ0नि0 सुमित चौधरी 

(7) उ0नि0 गिरीश नेगी (वाचक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ) 

(8) उ0नि0 दीपक धारीवाल (पुलिस लाइन)

(9) कानि0 भारतवीर 

(10) कानि0 शहवान अली

(11) कानि0 देवेंद्र नेगी 

(12) कानि0  हंसराज 

(13) कानि0 रविंद्र टम्टा 

(14) कानि0 रूपेश कुमार

(15) म0कानि0 गुलनाज 

*एसओजी टीम*-

(1) निरीक्षक खुशीराम पांडे 

(2) उ0नि0 शैंकी कुमार 

(3) कानि0 ललित 

(4) कानि0 पंकज 

(5) कानि0 आशीष 

(6) कानि0  नवनीत

(7) कांनि0 देवेन्द्र

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.