डोईवाला :
दिनांक 09/10/2022 को X निवासी डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे उक्त प्र0पत्र मे वादिनी द्वारा स्वयं की नाबालिग पुत्री उम्र 12 वर्ष के साथ वादिनी के दूसरे पति दीपक सागर द्वारा वादिनी की गैर मौजदूगी मे उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करना व धमकी दिया जाना अकिंत किया गया ।
दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मु0अ0सं0 364/2022 धारा 376/506 भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम दीपक सागर पंजीकृत किया गया, एवं विवेचना म0उ0नि0 ज्योति के सुपर्द की गई । तथा पंजीकृत अभियोग के सन्दर्भ मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया, जिस पर *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग की गम्भीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतू आवश्यक आदेश निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश निर्देशो के क्रम मे *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* महोदय तथा *श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय* के निकट पर्यवेक्षण व मार्ग दर्शन मे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त संभावित स्थानों पर दबिश देकर अभि0 को दिनांक 09/10/2022 को मुखबिर की सूचना पर *अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 21.30 बजे केशवपुरी तिराहा डोईवाला के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभि0 को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है ।
*गिऱफ्तार अभियुक्त का विवरण*
अभियुक्त *दीपक सागर* पुत्र स्व0 गांधी सागर निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष
*पुलिस टीम*
01-म0उ0नि0 ज्योति
02-कानि0 अमित कुमार
थाना डोईवाला देहरादून
घर के उपर बुल्डोजर चलाने तथा जान से मारने की धमकी देनेवाले को पुलिस ने किया , मुकदमा दर्ज
एक अन्य मामले में डोईवाला पुलिस ने 01-कायमी मु0अ0सं0 365/2022 धारा 147/504/506/427/452 भादवि बनाम पुष्पेन्द्र कटियार (चिम्पू) आदि के अंतर्गत घर पर बुलडोजर चलाने, जबरदस्ती घर मे घुसकर गाली गलौज करनेवाले दबंगो पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
वादिनी- आशा बहुगुणा पत्नी श्री लोकेन्द्र बहुगुणा निवासी बडोंवाला नागल ज्वालापुर समीप इण्डियन आँयल पैट्रोल पंप डोईवाला देहरादून मो0न0-9675689065
विवरणः-
दिनांक 05/10/2022 को समय लगभग 03.15 बजे दोपहर को जब आशा बहुगुणा अपनी बूढी सास व दो छोटी बेटियों के साथ बडोवाला नागल ज्वालापुर में अपने मकान मे थी तो पुष्पेन्द्र कटियार अपने साथियों के साथ दो वाहनों मे 7-8 गुण्डे लेकर आया और जबरन गेट खोलकर घर के अन्दर घुसकर और वादिनी के पति की गैर-मौजूदगी में गाली –गलौच कर, तोड़ –फोड़ करने व घर के उपर बुल्डोजर चलाने तथा जान से मारने की धमकी देना।
प्रतिवादीः- पुष्पेन्द्र कटियार (चिम्पू) आदि 7-8 अज्ञात व्यक्ति,
विवेचक:- उ0नि0 मुकेश कुमार
Post a Comment