Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:



 क्षेत्र में शीशपाल अग्रवाल के घर हुई डकैती की घटना में पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के दौरान पूर्व मे गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे लूटे गये जेवरात (कीमत लगभग 15 लाख रूपये) बरामद तथा घटना में संलिप्त एक अन्य वांछित अभियुक्त को लूटी गयी 3.50 लाख रूपये की नकदी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

03 अभियुक्तगणो को दिनांक 18/10/22 व 01 अभियुक्त तहसीम को दिनांक 19.10.2022 को गिरफ्तार जिला कारागार देहरादून भेजा गया था। अभियुक्त तहसीम का 30 घन्टे का पुलिस कस्टडी रिमान्ड प्राप्त किया गया।

दिनांक 22.10.22 को अभियुक्त तहसीम को विवेचक द्वारा जिला कारागार देहरादून से पुलिस कस्टडी रिमान्ड मे प्राप्त कर उसके बताये अनुसार उसको लेकर उसके निवास स्थान खैल मौहल्ला काधंला जिला शामली उ0प्र0 गये। जहां अभियुक्त द्वारा अपनी निशानदेही पर दिनांक 15.10.2022 को डोईवाला में हुई डकैती में लूटी गई ज्वैलरी, जिसमें 02 बडे हार, 02 सोने के कंगन व 03 जोडी कानों के कुन्डल व 01 टाप्स(कीमत लगभग 15 लाख रू0)बरामद कराया गया ।

कस्टडी रिमांड के दौरान ही पूछताछ में एक अन्य आरोपी मोहम्मद रियाज के बारे में जानकारी मिली जिसके आधार पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 03 लाख 50 हजार 700 रूपये नगद रियाज के पास से बरामद किए गए।


चुराई गयी स्कूटी भी ऐसे हुई बरामद-

 थाना डोईवाला पर दि0 20.10.2022 श्री भुवन लाल साह पुत्र स्व0श्री ईश्वरी लाल साह निवासी- मकान नं0 29 भानियावाला जिला देहरादून  ने  प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी  एक्टिवा स्कूटी जिसकी पंजीकरण संo UK14F-5393 था।कुछ दिन पहले घर के बाहर खड़ी की थी तथा शाम को वापस आने पर उक्त स्कूटी वहाँ पर नही मिली। इसी दौरान  समाचार पत्रो के माध्यम से वादी को उनके घर पर कार्य करने वाले महबूब पुत्र श्री इमरान को डोईवाला पुलिस द्वारा डकैती में गिरफ्तार करने व महबूब उपरोक्त से स्कूटी बरामद होने की सूचना प्राप्त होने पर, वादी द्वारा थाने पर आकर उक्त स्कूटी का चेचिस व इंजन न0 का मिलान कर खुद की तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि महबूब उपरोक्त द्वारा उक्त वाहन जो कि पहले सिल्वर रंग का था, क़ो चुराकर उसका रंग बदलकर सफेद कर दिये जाने पर प्रार्थना पत्र के अनुरूप थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 380/2022 धारा-379/420 भादवि बनाम- महबूब उपरोक्त,  दर्ज किया गया।  

           


 चूँकि अभियुक्त महबूब उपरोक्त थाना डोईवाला पर दिनांक 15/10/22 को पंजीकृत डकैती से संबंधित मुकदमा अपराध संख्या-371/22 धारा 395/412/120B/34 ipc मे अभियुक्त होने के कारण दिनांक 18 सितंबर 2022 को डकैती का माल बरामद होने पर मुकदमा उक्त के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका हैl


उपरोक्त स्कूटी चोरी का मुकदमा पंजीकृत होने के कारण विवेचक द्वारा अभियुक्त का रिमांड अलग से उपरोक्त मुकदमे में लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.