"भेजा है बुलावा तूने शेरावालिए"
बछरावां/ रायबरेली:
नवरात्रि के नौवें दिन विश्राम दिवस नवमी पर समूचे क्षेत्र में जगह जगह माता रानी के जागरण और भजन का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में विकास क्षेत्र के थुलेंडी गांव में समाजसेवी पप्पू शुक्ला की अगुवाई में माता रानी का विशाल जगराता कराया गया।
जागरण का आकर्षण केंद्र युवराज झांकी पार्टी लखनऊ रही। माता जी के भजनों से पूरा गांव ही नहीं अपितु समूचा क्षेत्र जाग्रत हो गया।
जागरण गायक बीनू सिंह की मधुर आवाज में आए हुए सोचा करो को झूमने पर मजबूर कर दिया। हजारों की संख्या में जागरण का रसपान करने आए श्रोताओं ने झूम कर जय माता दी के उद्घोष किए।
जागरण के व्यवस्थापक लकी शुक्ला ,प्रशांत मोहन त्रिवेदी, कृष्ण मुरारी त्रिवेदी, शुभम बाजपेई, गोलू त्रिवेदी तथा आलोक मौर्य ने आए हुए सभी माता के भक्तों का स्वागत किया, तथा प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।
Post a Comment