Halloween party ideas 2015

 वैशाली/ग़ाज़ियाबाद:

एक्सप्रेस ग्रीन सोसाइटी में विजयदशमी के अवसर पर  रावण दहन किया गया।पार्षद मनोज गोयल एवम सभी आवासीय परिवारों ने इसका आनंद उठाया।

Rawan dahan at express green society vaishali



लालमुख और चिरपरिचित काले रंग के वस्त्रों में सुसज्जित रावण को श्री राम ने धूल चटाई और अंततः बुराई जे प्रतीक रावण का दहन हो गया।

सोसाइटी के सभी रेसिडेंट्स अपने परिवारजनों और बच्चों के साथ उपस्थित रहे। श्री राम और लक्ष्मण हनुमान  के साथ साथ रावण  के किरदारों ने सफल मचंब किया।

सोसाइटी में बच्चों के  मनोरंजन हेतु झूले और सभी के लिये  खाने के स्टाल  की व्यावस्तग भी रही। मंच का संचालन श्री नरेश खन्ना ने किया।


इसके अतिरिक्त सेक्टर- 3 आर्य समाज समिति द्वारा भी विजयदशमी के अवसर पर रावण मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले किया गया।



। भारी भीड़ के बीच श्रीकृष्ण और रामचंद्र के  भजनों पर लोगों ने  नृत्य एवम गायन का आनंद लिया।



Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.