राजपाल सिंह बेलवाल अध्यक्ष,महामंत्री विपिन मंमगाई बने
धनौल्टी;
देवेंद्र बेलवाल
व्यापार उद्योग को लेकर पर्यटन नगरी धनोल्टी में व्यापार मंडल की एक बैठक आहूत की गई है । जिसमें नवीन कार्यकारिणी के गठन में अध्यक्ष राजपाल सिंह बेलवाल व महामंत्री विपिन मंमगाई को सर्व सहमती से चुना गया।
प्रखंड जौनपुर के अंतर्गत पर्यटन नगरी धनोल्टी में व्यापारियों की समस्या व संगठन को मजबूत करने के साथ साथ बाजार को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने पर चर्चा की गई । साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटको को अधिक से अधिक सुविधा व अतिथि देवः भव् के साथ स्वागत की परम्परा को बखूबी से निभाने पर जोर दिया गया।
बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन में अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा कोषाध्यक्ष राकेश बेलवाल ,उपाध्यक्ष ऐलम पवार , सहसचिव सौरभ कठैत, सरक्षक विजेन्द्र पुण्डीर ,मीडिया प्रभारी देवेंद्र बेलवाल, मीडिया सलाहकार कुलदीप नेगी व कार्यकारिणी में सदस्य बेताल कुमाई , भूपेन्द्र बेलवाल ,वीर सिंह बेलवाल आदि को आम सहमति से चुना गया ।
Post a Comment