Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :



 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा द्वारा  17 से 2 अक्टूबर तक देश में विभिन्न प्रकार के जनहित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार  को श्यामुपर  भाजपा मंडल द्वारा निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिददरवाला मे  किया गया ।जिसमें कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ डोईवाला  ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने किया ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सरकार सेवा पखवाडा के रूप में मना रही है ।उन्होंने कहा कि आज  स्वस्थ्य रहना बहुत जरूरी है|  

कार्यक्रम संयोजक आयुष रावत एवं अम्बर गुरूँग  ने  शिविर में आये रोगियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने बताया कि शिविर में 55 रोगियों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवा भी वितरित की गयी ।  इसके साथ ही ब्लड  प्रेशर व शूगर टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी । इस मौके पर  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा गिरिश रावत ,डा अनूप नेगी, डा ऋचा पंवार, डा सुचिता रावत , मण्डल अध्यक्ष गणेश रावत ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा,ग्राम प्रधान शोबन सिंह कैन्तुरा,बलिवन्दर सिंह ,समा पंवार,शैलेंद्र रागंड, विजय शर्मा,रवि पंवार, रमन ,मौजूद रहे ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.