छिददरवाला में लगा शिविर, 64 ग्रामीणों ने किये राशन कार्ड के लिये आवेदन ,पशुपालन विभाग ने लम्पी बीमारी से किया पशुपालकों को जागरूक
ऋषिकेश :
ऋषिकेश क्षेत्र के ग्रामीणों की सुविधा के लिए राशन कार्ड शिविर का आयोजन किया गया ।बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,छिददरवाला के प्रागंण मे राशनकार्ड से जुडी समस्याओ के लिये खाघ पूर्ति विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने नये राशनकार्ड के वितरण का शुभारंभ किया गया
। उन्होंने कहा शिविर मे राशनकार्ड के आये आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के लिये विभाग को निर्देशित किया । उन्होंने पशुपालन विभाग को टीकाकरण के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये । डोईवाला ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल ,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकास दुम्का,राजकीय पशु चिकित्सालय श्यामुपर के प्रभारी डा अमित कुमार सैनी,ग्राम प्रधान कमलदीप कौर,ग्राम प्रधान शोबन सिंह कैन्तुरा,बलविंदर सिंह, कुलवीर बिष्ट,हरीश पैन्यूली ,दीपक थापा मौजूद रहे ।
Post a Comment