Halloween party ideas 2015


देहरादून :




 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में आज 75 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।



आज आयोजित जनसुनवाई में मुख्यतः भूमि पर अवैध कब्जे, रूकी हुई पेमेन्ट दिलाने, कालोनी में सुरक्षा गेट लगवाने, प्लाॅट में मकान निर्माण, मेडिकल क्लेम दिलाने, दाखिला खारिज करवाने, भू-माफियाओं की मनमानी पर रोक लगवाने, राशन कार्ड बनवाने, वृद्धा अवस्था पेंशन, आर्थिक सहायता दिलाने, नाला बंद करने, अतिक्रमण हटाने, आपदा में क्षतिग्रस्त हुए मंदिर का पुनःनिर्माण, बैंक रिकवरी, पुस्ता गिरने, जलभराव से निजात दिलाने, बिजली का बिल अधिक आने, सिंचाई की नहरे ठीक न होने, आदि शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतों तहसीलों से संबंधित रही। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने भूमि, पुस्ता, जल भराव, अतिक्रमण संबंधी शिकायतों का मौका मुआवना करते हुए निस्तारण करने के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही अधिकारियों को निदेर्शित किया कि जिन शिकायतों का जनसुनवाई में मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है उन शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निदेर्शित किया कि संबंधित अधिकारी शिकायत पटल कलेक्ट्रेट से अपने विभागों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति देख लें तथा जिन विभागों की शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित है वह यथाशीघ्र शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करें, शिकायतों को हल्के में लेने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

      जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के.के. मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस. के बरनवाल, सहायक आयुक्त नगर निगम,  प्रशिक्षु आई ए.एस वरूणा अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उपे्रती, सिंचाई, लोनिवि, स्वास्थ्य, नगर निगम, एमडीडीए, समाज कल्याण, खेल, शिक्षा सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे तथा एसडीएम डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

देहरादून :


 जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले0 कर्नल सी0बी0एस0 बिष्ट (अ0प्रा0) ने अवगत कराया है कि गढ़वाल मण्डल के भूतपूर्व सैनिकों के पुत्रों को सेना नौ सेना/वायुसेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु 10 अक्टूबर से 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, देहरादून द्वारा किया जायेगा। 


जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2022 तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर राज्य सैनिक विश्राम गृह 15 सी कालीदास मार्ग, हाथीबडकला, देहरादून में किया जायेगा, शेष जनपदों का चयन संबंधित सैनिक कल्याण में किया जायेगा।

            प्रशिक्षण हेतु आवेदकों की आयु 17 1/2 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अकों से) है भारतीय मूल के गोरखा हेतु केवल 10वीं पास है। वजन 46 तथा सीना 27-82 सैमी० होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्सा प्रमाण पत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक रिकार्डस आफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इण्डेमिनिटी बॉड साथ मे लाना अनिवार्य है। पूर्ण जानकारी हेतु मो०न. 9410321614/8192814463 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


देहरादून ;



विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने  समस्त प्रभावित भूमिधारकों हितबद्ध व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि देहरादून जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 72 कि.मी. 104 से कि.मी. 149 (पांवटा सहिब- बल्लूपुर) देहरादून तक भू-खण्ड के निर्माण (चैड़ीकरण/ पैव्ड शोल्डर सहित दो लेनध् चार लेन का बानाना आदि) अनुरक्षण, प्रबन्धन और प्रचालन के लोक प्रयोजन के लिए भूमि अर्जन प्रकरण में प्रभावित कुल 21 राजस्व ग्रामों में से 10 ग्रामों (ग्राम हसनपुर, माजरी, कल्याणपुर, जाटोवाला, मटक माजरी, कुन्जा, तिपरपुर, शाहपुर कल्याणपुर, प्रतीतपुर कल्याणपुर, झाझरा) का भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के अनुसार सम्बन्धित प्रभावित भूमिधारकों/हितबद्ध व्यक्तियों को नोटिस जारी होने के 60 दिन उपरान्त कब्जा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा परियोजना कार्यान्वयन इकाई, बसन्त विहार, देहरादून को हस्तगत कर दिया गया है। 

इसके साथ ही यह भी अवगत कराना है कि प्रभावित अन्य 09 राजस्व ग्रामो( ग्राम बद्रीपुर, कल्हाल मटक, धर्मावाला, सभावाला, शेरपुर, शीशमबाड़ा, आरकेडियाग्रान्ट, ईस्ट होप टाउन, मेदनीपुर बद्रीपुर) में भी अधिनियम के अन्तर्गत नोटिस जारी किये जा चुके है तथा 60 दिन की अवधि पूर्ण होने पर कब्जा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा परियोजना कार्यान्वयन इकाई, बसन्त विहार, देहरादून को हस्तगत कर दिया जायेगा। ग्राम कुन्जाग्रान्ट एवं आदूवाला में निजी नाप भूमि प्रभावित नही हो रही है। यह भी अवगत कराना है कि परियोजना में प्रभावित भूमि का प्रतिकर वितरण कार्यालय सक्षम प्राधिकारी/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, देहरादून के स्तर से वितरित किया जा रहा है। अब तक कुल रूपये 120 करोड़ की धनराशि का प्रतिकर प्रभावित भूमि धारकों/हितबद्ध व्यक्तियों को वितरित किया जा चुका है। 

इस प्रेस नोट के माध्यम से अन्य प्रभावित भूमि धारकों/हितबद्ध व्यक्तियों को पुनः सूचित किया जाता है कि कार्यालय सक्षम प्राधिकारी/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, देहरादून में किसी भी कार्यदिवस एवं कार्यालय समय में उपस्थित होकर निर्धारित दस्तावेज (1-नवीनतम उद्धरण प्रमाणित खतौनी, 2-बैक पासबुक की प्रमाणित छायाप्रति, 3-कैंशिल चैंक, 4-शपथ पत्र, 5-आधार कार्ड की छायाप्रति, 6-पेन कार्ड की छायाप्रति, 7-दो नवीनतम फोटो एवं 8-दो रसीदी टिकट) प्रस्तुत कर प्रतिकर प्राप्त किया जा सकता है। 

यह भी संज्ञान मंे लाना है कि प्रतिकर धनराशि प्राप्त न करने की स्थिति एवं विवादित/मा0 न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण होने की स्थिति में प्रतिकर धनराशि को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की सुसंगत धाराओं के प्राविधानों के अनुसार माननीय जिला न्यायालय में प्रेषित/जमा कर दिया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.