Halloween party ideas 2015

हरिद्वार :



Shri Ravi shanker with EMB


 भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा प्रथम भारत रत्न महान शिक्षाविद, दार्शनिक एवं चिंतक डर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस "शिक्षक दिवस" भेल द्वारा संचालित विद्या मंदिर सेक्टर 5 के प्रांगण में बड़ी भव्यता से मनाया गया। विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 5 के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा स्थापित इस संकल्पना को साकार करते हुए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी एवं वर्तमान में पर्यटन विभाग उत्तराखंड शासन में अपर सचिव श्री सी. रविशंकर, प्लान इंडिया से सचिव श्री राम कुमार, राजकीय चिकित्सालय रोशनाबाद से डॉ कोमल, सचिव ईएमबी श्री विनय गोयल, प्रतिष्ठित समाज सेवी डॉ विशाल गर्ग, ईएमबी के पूर्व शिक्षा अधिकारी डॉ श्री पी के शर्मा, श्री आशीष गुप्ता, चेयरमैन विज़न मैटल्स, श्री संदीप रावत, सम्पादक हिंदुस्तान टाइम्स अंग्रेजी संस्करण, श्री सुनील त्यागी, सहायक अधिकारी, ईएमबी एवं प्रधानाध्यापक श्री के.पी.सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री रविशंकर ने कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच आकर मुझे ऐसा लगा मानो मैं अपने स्कूली जीवन में लौट गया हूँ। उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए शिक्षक को समाज का पथ प्रदर्शक और राष्ट्र निर्माता बताया। अतिथि सत्कार के पश्चात कु. आराध्या द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना की अतिथियों ने भरपूर प्रशंसा की। मास्टर देवांश के नृत्य की सबने ख़ूब सराहाना की। कार्यक्रम में दिल्ली से आई पूर्व छात्रा मीनाक्षी सक्सेना के सत्यम शिवम सुंदर नृत्य ने समा बांध दिया। इस अवसर पर दिवंगत शिक्षकों की चर्चा एवं श्रद्धांजलि से एक बार को माहौल भावुक हो गया था किन्तु परस्पर विनिमय से कार्यक्रम मुख्य पटल पर आ गया। वक्ताओं ने डॉ राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित कर शिक्षा, शिक्षक, शिक्षार्थी तथा शिक्षालय सम्बंधित विचार रखे। विद्यार्थियों द्वारा डॉ नरेश मोहन, डॉ. पी. के शर्मा, श्री एन के पुंडीर, श्री पी के डोभाल, श्रीमती कुशल शर्मा, श्रीमती मधु मित्तल, श्रीमती सरस्वती पुंडीर,  श्रीमती शशि खन्ना,  श्रीमती भागीरथी पंत, श्रीमती नीता नैयर, श्रीमती माधुरी मिश्रा, श्रीमती अरुणा गोस्वामी, श्रीमती नीना गुप्ता, श्रीमती रेणुका श्रीवास्तव, श्रीमती इरा गुप्ता, श्रीमती वंदना अंदनानी, श्रीमती बीना गुप्ता, श्रीमती शारदा गुप्ता, श्रीमती राजेश शर्मा, श्री अशोक गौतम, श्री शशि भूषण पांडेय, डॉ जयोम गुप्ता, श्री सुरेंद्र सिंह आदि अध्यापकों का सम्मान कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य रूप से विद्यार्थियों के साथ उनकी टीम में मधुर वासन, विनीता गोनियाल, स्वाति मंगलम का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी पूर्व छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन पर विद्यार्थियों की टीम "बीएचईएल-ईएमबी-वीएमआईसी-5बी" की संचालन कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 


कार्यक्रम संयोजन में संदीप खन्ना, पूनम बाजपेयी, अखिल रंजन, संजीव शर्मा, सुमन रावत, कृष्ण कुमार, अनिल रावत, मनोज ओली, मीनाक्षी सक्सेना, डॉ अनामिका चौधरी, रितिशा डोभाल, दीपाली गोयल, चेतना सिंह, रेणु बिष्ट, जिनेश रोहिला की भूमिका प्रशंसनीय रही। समारोह का सुंदर संचालन पूनम बाजपेयी ने किया। पूर्व विद्यार्थियों में रंजना चतुर्वेदी, रितिन चन्दोला, पुनीत गुप्ता, अंकित वर्मा, रीना भट्ट, समीर वर्मा, रजनी चौधरी, रजनी चौहान, रूपा, निहारिका, मुक्ति खन्ना, रश्मि चौहान, शिखा शर्मा आदि कई अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.