डोईवाला:
पब्लिक इंटर कालेज की छात्राओं ने सीमाओ पर देश की रक्षा के तैनात वीर जवानो के लिए राखिया बनाकर उन्हे सेना के अधिकारियों को सौपी। शुक्रवार को विद्यालय में पहुचे 29 यू के बटालियन के नायब सूबेदार दिनेश सिंह हवलदार राजेन्द्र सिंह को छात्राओं ने स्व निर्मित राखिया प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार के माध्यम से सौपी। नायब सूबेदार दिनेश सिह ने कहा कि वह छात्राओं की इस अमूल्य भेट को सेना के जवानो तक पहुँचाने का कार्य करेगे। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि सेना के वीर जवानो का सम्मान हर भारत वासी को करना चाहिए जब हम अपने घरों में त्यौहार मनाते है वह सीमाओ पर देश की रक्षा करते है।इस अवसर पर कैप्टन आलोक जोशी लेफ्टिनेंट रतनेश कुमार हिन्दी विभाग अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता,ओमप्रकाश काला,के अलावा राखी तैयार करने वाली कक्षा ग्यारह की छात्राऐ अमीषा,अरीशा समरीन,नैना,सनोविया,खुशी,राशि प्रिया आदि मौजूद थे।
Post a Comment