हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त भाजपा डोईवाला मण्डल की बैठक भानियावाला में संपन्न
इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के जिला सह संयोजक व जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ आजादी की उर्जा का अमृत, स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत, नए विचारों का अमृत, नए संस्कारों का अमृत।
एक राष्ट्र, एक भावना एक पहचान का प्रतीक तिरँगा, 13 14 15 अगस्त को घर घर पर लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है। हम सभी का प्रयास रहे कि हर घर पर तिरंगा लहराये।
मण्डल अध्यक्ष विनय कंडवाल ने कहा कि 11 से 13 अगस्त तक सभी कार्यकर्ता आमजन का सहयोग लेकर प्रत्येक बूथ पर रघुपति राजा राम एवं वंदे मातरम पूर्ण गीत के साथ प्रभात फेरी निकालेंगे, साथ ही युवा मोर्चा भी बाइक रैली करेगा। इसमें सभी मोर्चो की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर लोधी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा दिनेश सजवाण,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा कुसुम सिद्धू, मनवर नेगी, सुषमा चौधरी, संदीप नेगी, विनीत मनवाल,विक्रम नेगी,उधम सोलंकी,दीपक नेगी,राकेश डोभाल,मनीष यादव, मनमोहन नोटियाल,वर्षा वर्मा, सुरेश सैनी,नितिन बर्थवाल,आरती लेखडा,आशा सेमवाल, राममूर्ति,मोहन चौहान,अंकित काला, राजपाल नेगी,सुरेंद्र रावत, सुन्दर लोधी,संपूर्णानंद ध्यानी, अल्पना प्रजापति, निर्मला देवी,संतोषी बहुगुणा, स्वीटी पंवार, पंकज बहुगुणा सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Post a Comment