जनपद उधमसिंहनगर के रुद्रपुर में स्थित ब्रिटेनिया कंपनी में लगी भीषण आग, SDRF ने किया राहत एवं बचाव कार्य
आज दिनाँक 28 अगस्त 2022 रात्रि लगभग 01:30 बजे आपदा कंट्रोल रूम रुद्रपुर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि रुद्रपुर में ब्रिटेनिया कंपनी में भीषण आग लग गयी है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही निरीक्षक श्री बालम सिंह बजेली के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम बिना समय गँवाये मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा फायर सर्विस व जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भीषण आग पर काबू पाया जा रहा है। किसी प्रकार की जनहानि नही है।
रेस्क्यू टीम का विवरण:-
1. निरीक्षक बालम सिंह बजेली
2. का0 इंद्रनाथ
3. का0 प्रकाश मेहता
4. का0 सतीश पांडे
5. का0 चंदन मेहता
6. का0 चा0 अमित मिश्रा
जनपद हरिद्वार लक्सर क्षेत्र की नदी से SDRF टीम ने एक अज्ञात शव बरामद किया
आज दिनांक 28.08.2022 को जनपद हरिद्वार के पुलिस चौकी फेरूपुर द्वारा SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि लक्सर क्षेत्र में सोमपुरी गाँव की नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरण घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई व सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा नदी में से अज्ञात शव को बरामद कर किनारे लाया गया, तदोपरांत बॉडी बैग के माध्यम से मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
*SDRF टीम का विवरण*
आरक्षी विजय खरोला
आरक्षी प्रदीप रावत
आरक्षी बलबीर सिंह
आरक्षी रविंद्र सिंह
आरक्षी गुड्डू कुमार
चालक कपिल कुमार
तकनीशियन अक्षय कुमार
एक टिप्पणी भेजें