Halloween party ideas 2015


  नशे के खिलाफ  अभियान के तहत रानी पोखरी पुलिस की पाठशाला आज चली दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल डांडी रानीपोखरी में 




   उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से जनपद देहरादून को नशा मुक्त करने हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  महोदय जनपद देहरादून* के द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, ग्राम सभाओं, जनप्रतिनिधियों, एवं आम जनता को साथ लेकर व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाए जाने संबंधी दिए गए निर्देशों के अनुपालन में    क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रानी पोखरी द्वारा  दिनांक /03/08/ 2022 को दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल डांडी रानी पोखरी ने प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा उनियाल  एवं समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाओं  की उपस्थिति में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के समस्त छात्र छात्राओं को नशे कुप्रभाव  ,साइबरसंबंधी अपराधों एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी गई जिस पर समस्त विद्यालय स्टॉप एवं छात्र छात्राओं द्वारा पुलिस के इस अभियान की सराहना की गई तथा पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग की घोषणा की गई ।  

आगे भी लगातार अन्य शिक्षण संस्थानों में भी पुलिस द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.