ब्रहमपुरी, ब्लॉक रायपुर देहरादून में भारी बारिश से घरों में घुसा मलबा, SDRF जुटी रेस्क्यू कार्य में
कल दिनाँक 03 अगस्त 2022 को आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा समय 19:36 बजे SDRF को सूचित किया गया कि ग्राम ब्रम्हपुरी मौजा मरोठा, ब्लॉक रायपुर, देहरादून में भारी बारिश से दो मकानों के ऊपर मलबा आ गया है जिसमें एक महिला व एक गाय के दबे होने की संभावना है जिसकी सर्चिंग व रेस्क्यू हेतु SDRF की आवश्यकता है।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से इंस्पेक्टर श्री अनिरुद्ध भंडारी के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।
देर रात्रि SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग के दौरान संसाधनों की सहायता से मलवे को हटाकर महिला व कुछ मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आज प्रातः पुनः SDRF रेस्क्यू टीम उक्त घटनास्थल पर पहुँचकर मलबे को हटाकर राहत व बचाव कार्य कर रही है।
Post a Comment