Halloween party ideas 2015




 देहरादून के  रायपुर क्षेत्र में नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड व टीम वारियर्स  उत्तराखण्ड द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें 108 पौधे लगवाये गए । 

नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड पिछले कई वर्षों से समाज के लिए सफाई अभियान व वृक्षारोपण करते आ रहे हैं वहीं टीम वारियर्स उत्तराखंड द्वारा प्रदेश स्तर पर सभी मरीजों के लिए निशुल्क रक्तदान व गरीब मरीजों के लिए निःशुल्क दवाई वितरण किया जाता है । 


नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड के संस्थापक व अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने बताया कि यह पहला अवसर नही है जब टीम वारियर्स और न्यू साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं पिछले वर्ष भी न्यू द्वारा 11000 वृक्ष लगाए गए थे और इस वर्ष इस आंकड़े को पार करने का संकल्प लिया है ।


 वहीं टीम वारियर्स के  संस्थापक व अध्यक्ष शिवम बहुगुणा ने कहा कि न्यू द्वारा समाज के लिए अच्छे कार्य किये जा रहे हैं और जहाँ जहाँ न्यू कार्य करेगी वहाँ टीम वारियर्स हमेशा साथ रहेगी । इस अवसर पर यू ट्यूब पर यू के 07 राइडर नाम से प्रसिद्ध अनुराग डोभाल भी मौजूद रहे जिन्होंने बताया कि वे दोनों संस्थाओं के साथ लंबे समय से जुड़े हैं और आज इस अवसर पर जब समाज के लिए कार्य किया जा रहा है तो उनसे रुका नही गया और वे भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने पहुँच गए । 

साथ ही इस अवसर पर सामाज सेविका श्रीमती  डॉ० सोनिया आनंद रावत जी भी मौजूद रही और बृक्षारोपण किया । वहीं लोकप्रसिद्ध गायक रोहित चौहान लोकगायक सूरज त्राटक, हिंदी रैप से युवाओं के दिलों में राज करने वाले टीम एवोल्यूशन से डकैत शैड्डी , अनिकेत यादव , अनिकेत रतूड़ी श्रेयष रावत ने बढ़ चढ़ कर समस्त टीम के साथ वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाए । 

इस अवसर पर अभिषेक त्रिपाठी , पिंकी चौहान , प्रशांत पाल ,पूनम , पूर्व प्रधान नकरौंदा राहुल पंवार , सौरभ नौडियाल , अनिल मेहरा , पार्षद करणपुर योगेश घाघट , कांता , काजल , आनंद छमलवान , उदित मौर्य , कारण शर्मा, वैशाली वर्मा , रोहित रावत , राहुल कुमार , सार्थक नौटियाल , रिद्धि पांडे, आदि मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.