बडे खेद के साथ लिखना पड़ रहा है कि गड़म्बेडकर उक्त 5 किलोमीटर (एल०बी०आर०मार्ग को बने हुए 30 वर्षों से अधिक समय हो गया जो कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में एल०बी०आर०मार्ग बना था ।
उस समय हम उत्तर प्रदेश सरकार में हुआ करते हैं ।।परन्तु उत्तराखंड को बने हुए इतने वर्ष होने के पश्चात भी गड़म्बेडकर (एल० बी०आर०) मार्ग को मोटर मार्ग में उच्चीकरण नही करा पाए उत्तराखंड सरकार यह मार्ग 8 ग्रामसभाओं का मुख्य मार्ग है यह मार्ग अत्यंत सँकरा एवं जोखिम भरा मार्ग है जिसका जनहित में चौड़ीकरण व डामरीकरण होना अति आवश्यक है ।
इस सम्बंध में क्षेत्र की जनता ने कई बार पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री से अनेक बार आग्रह करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक इस मार्ग के लिए कोई कार्यवाही नही की गई है।
वर्तमान विधानसभा चुनाव प्रचार के समय वर्तमान मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने मुखार विन्दु से आश्वासन दिया था कि यदि सरकार बनी तो सबसे पहले गढ़ अम्बेडकर (एल० बी०आर०) मार्ग का निर्माण किया जाएगा ।
किन्तु सरकार बनने के पश्चात आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है ।
पूर्व में क्षेत्र के प्रतिनिधि व गणमान्य समाजसेवकों द्वारा उपयुक्त विषयक में लोक निर्माण विभाग के सचिव श्रीमान रमेश कुमार सुधांशु जी के कार्यकाल में कार्यवाही कि गई थी मुख्य अभियंता पौड़ी के पत्रांक संख्या (7578)/6(1) तथा शासन पत्रांक संख्या (1720/11(2) 20-04) ( मा0 मु0 घो0) (2015) (629) 11 सितंबर 2020 के संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा (8/10/2020) को शासन को अवगत कराया गया था ।
प्रश्नगत मार्ग की लंबाई (5•025) किमी है यह हल्का मार्ग है क्षेत्रीय मुख्य अभियंता पौड़ी द्वारा विषयगत कार्य हेतु उपलब्ध कराए गए विस्तृत आगणन जिसकी कुल लंबाई लागत रुपये 428-21लाख मात्र है परशाकीय तथा वित्तीय स्वीकृति व धनराशि वितिय वर्ष 2020 -21से व्यय हेतु रूप 0•10 लाख मात्र महामहिम राज्यपाल जी द्वारा निम्नलिखित शर्तों के अधीन सहर्ष स्वीकृति प्रदान की थी लेकिन अभी तक धरातल में कोई कार्य नही किया गया है ।
समाजसेवक सोवत राणा द्वारा सचिवालय देहरादून पुर्व में अनुभाग अधिकारी प्रदीप कुमार व मुख्य लोक निर्माण विभाग के सचिव सुधांशु व संयुक्त सचिव व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व वर्तमान मुख्य मंत्री धामी मुलाकात करने पर डीपीआर बन गई थी लेकिन मामला शासन में लंवित है .
समाज सेवक सोवत राणा श्री, विजयपाल रावत जी, श्री पूर्णानन्द डोभाल जी, श्री दिनेश डोभाल,
न्याय पंचायत गढ़ खाटल विकास खण्ड नौगांव
जिला उत्तरकाशी ने सीएम से अनुरोध किया है कि जनता से सम्बंधित इस लंबित मामले पर तुरंत कार्यवाही की आवश्यकता है।
एक टिप्पणी भेजें