डोईवाला:
श्रीराम सेना की जिला कार्यकारिणी बैठक दुर्गा मंदिर रेशम माजरी में संपन्न हुई बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश नाथ सिंघल , विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला , जय प्रकाश गर्ग राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा आंदोलन समिति, स्वामी त्रिभुवन दास जी महाराज का पाथेय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सिंहल ने श्रीराम सेना द्वारा उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में किए कार्यों की जानकारी साथ ही सभी का हिंदू समाज को जागृत कर को हिंदू राष्ट्र बनाने की ओर कार्य करने के लिए आह्वान किया।
विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की सभी हिंदू समाज को एक होकर कार्य करने की जरूरत है और एकता बनाए रखने की आवश्यकता है। स्वामी त्रिभुवन दास जी महराज ने सभी हिंदू समाज को मस्तक पर तिलक, और शिखा रखने पर जोर दिया एवं तेजी से बढ़ रहे धर्मांतरण को रोकने की और हिंदू समाज को जागृत करने की जरूरत है।
प्रदेश संयोजक राकेश सिंह एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल राठौर अनिल खत्री नितिन पवार द्वारा विधायक डोईवाला ब्रिज भूषण गैरोला एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम सेना कैलाश सिंहल ,स्वामी प्रभु दास जी महाराज एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा आंदोलन समिति जय प्रकाश गर्ग को शॉल एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट कैलाश सिंघल ने कार्यकर्ताओं के नव दायित्व की विधिवत घोषणा की l
जिसमें अनिल खत्री को जिला संयोजक ऋषिकेश, नितिन पंवार एवं वैभव पाल को जिला उपाध्यक्ष, अविनाश को जिला मंत्री मुकेश उनियाल को जिला सह मंत्री, रमन सिंह को जिला प्रवक्ता, राजेंद्र वर्मा को प्रदेश कोषाध्यक्ष, सौरभ पाल को प्रखंड अध्यक्ष भूपेश वर्मा को प्रखंड मंत्री, सोहन सिंह को ऋषिकेश नगर संयोजक ,श्यामवीर सिंह को नगर अध्यक्ष डोईवाला ,गोपाल कुमार को नगर संयोजक डोईवाला, नगर सह संयोजक अर्जुन , नगर मीडिया प्रभारी शिवा सिंह, खंड अध्यक्ष माजरी रणवीर बिष्ट, खंड मंत्री सूरज यादव ,खंड उपाध्यक्ष अनुज, प्रखंड सह मंत्री अजय रौतेला ,खंड मंत्री ढाल वाला अंकित रावत, कमल रावत नगर कार्यकारिणी सदस्य, सह खंड मंत्री रानीपोखरी राजकमल, खंड संयोजक रानीपोखरी विजेंद्र सिंह एवं कई कार्यकर्ताओं को पद एवं सदस्यता ग्रहण कराई।
बैठक में चौकी इंचार्ज भी केंद्र सिंह जी को विगत दिनों नाबालिग बालिकाओं के अपहरण के मामले को मात्र 3 घंटे में खुलासा करने के लिए सम्मानित किया गया ।
माजरी निवासी पूर्व फौजी रविंद्र सिंह
को युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण फौज में भर्ती हेतु विगत कई वर्षों से दिए जाने के लिए सम्मानित किया गया ।
साथ ही नेपाल में 3000 मीटर की दौड़ में काजल लोधी को प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल लाने के लिए सम्मानित किया गया।
सैकड़ों युवा कार्यक्रम पर उपस्थित रहे एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी विशाल राठौर जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी मंडल अध्यक्ष राज प्रधान को श्रीराम सेना द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन जिला मंत्री अविनाश सिंह द्वारा किया गया।
Post a Comment