डोईवाला:
क्षेत्र में लाल तप्पड़ स्थित फन वैली के निकट दिल्ली से देहरादून जाने वाली एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 17 यात्री और परिचालक सवार बताए गए हैं .बताया गया है कि नींद की झपकी आने के कारण बस पलट गई।
लालतप्पड़ चौकी प्रभारी ने बताया कि 06 घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से एम्स ऋषिकेश भर्ती कराय गया है। घायलों में से शिखा थापा, मिताली और मनीषा रावत( तीनों की उम्र 23 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जबकि एक अन्य घायल अभिजीत (31 वर्ष) का ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायल अभिजीत की आंख में चोट है।
अस्पताल में भर्ती एक अन्य सारिका नेगी उम्र 21 को व्यक्तिगत आग्रह पर प्राथमिक उपचार के बाद तथा दिनेश कुमार राव- उम्र 36 को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Post a Comment