आज टीकाकरण के सत्र 1011 हुए, 43386 लोगों का टीकाकरण हुआ।
9075400 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 8613857 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है।
1031042 को दी गयी प्रीकॉशन डोज़।
सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलिटिन उत्तराखंड में 1 जनवरी 2022 से आंकड़े इस प्रकार है-
उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 284 मामले आये है। जिसे मिलाकर 01 जनवरी 2022 से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 96698 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 1301 है। आज 152 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 91663 है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 94.79% है।
एक टिप्पणी भेजें