Halloween party ideas 2015

देहरादून:.

 भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, देहरादून एयरपोर्ट पर आज आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्डियोपलमोनरी रिससिटेशन सीपीआर डे मनाया गया जोकि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की सातवीं पुण्यतिथि यानी 27 जुलाई को पड़ता है।




सीपीआर आपातकालीन जीवन रक्षण प्रक्रिया है जोकि हृदय की धड़कन अथवा श्वास रुकने पर की जाती है।

इस सत्र की शुरुआत *श्री प्रभाकर मिश्रा*, *विमानपत्तन निदेशक*, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, देहरादून के संबोधन के साथ हुई।

डॉक्टर पारुल जिंदल, अध्यक्ष, डीएसए ने इस पूरे सत्र की महत्ता बताई।

डॉ निधि कुमार, डॉक्टर दिव्या गुप्ता एवं डॉक्टर शहला नसीम ने सीपीआर प्रक्रिया करने हेतु आसान तरीका बताया।

इस सत्र में 92 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उक्त प्रशिक्षण सत्र श्री नितिन कुमार कादियान, उप महाप्रबंधक (प्रचालन)  के अथक प्रयासों से सफल हो पाया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.