Halloween party ideas 2015

 लैन्सडौन, गढ़वाल अरविन्द नेगी,  भैरव सेना  प्रभारी, जयहरीखाल ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि स्थान घांघलीखाल मंझोला (मलधार) के अन्तर्गत आता है वहां खेतों में चीड के पुरान वृक्षों को दिनांक 18-06-2022 को आशीष जदली निवासी जोनपुर कोटद्वार द्वारा आरा मशीन लेकर पांच चीड के हरे पेड बिना इजाजत के काट दिये हैं, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पोखडा रेंज में की गयी है।

उन्होंने कहा कि दिनांक 28-06-2022 को सुबह 10 बजे  में अपने घर मां-बाप से पारिवारिक बात करने गया था तो वहां आशीष जदली बैठा था।  आशीष जदली ने मेरे साथ गाली गलौज की व धमकी दी कि तुझे काट दूंगा और तेरे टुकड-टुकडे कर दूंगा और धमकी दी कि मेरी ऊपर तक पहिचान है कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड सकता है।




 उस समय मेरी बड़ी भाभी श्रीमती राधा देवी भी मौजूद थी ,उसने भी आशीष जदली को कहा कि हमारे परिवार के बीच ऐसी हरकत मत करो। आशीष जदली मुझे जान से मारने की धमकी देकर चला गया।

उन्होंने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि मुझे अपना व अपने परिवार का खतरा बना हुआ है आशीष जदली कोई भी घटना कर सकता है।

 और निवेदन किया है कि राजस्व उपनिरीक्षक चौकी रिंगलाणा को कार्यवाही करने हेतु आदेश पारित करने की कृपा करे। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.