Halloween party ideas 2015

 एडवान्स हाई ऐलिटियूड /अलपाईन ट्रेनिग एवम सीमा सुरक्षा बल माउन्टनियरिंग एक्सपिडिसन टू ब्लेक पिक 2022 - समापन समारोह




देहरादून:

बी०एस०एफ० इंस्टीटयूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग, डोईवाला देहरादून में एडवान्स हाई ऐलिटियूड /अलपाईन ट्रेनिग एवम सीमा सुरक्षा बल माउन्टनियरिंग एक्सपिडिसन टू ब्लेक पिक 2022 की टीम को श्री महेश कुमार नेगी, कमांडेण्ट ने दिनोंक 01 जून 2022 को झण्डा दिखाकर रवाना किया.

 जिसमे पदमश्री लवराजसिंह धर्मशक्तु, सहायक कमाण्डेन्ट के मार्गदर्शन मे 02 अधिकारी, 05 अधिनस्थ अधिकारी एंवम 33 अन्य पद शामिल थे।


माउन्टनियरिंग टीम ने अपने गतव्य स्थान मे पहुचकर सर्वप्रथम स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय" अभियान के तहत पिक मे जो भी कचरा पड़ा हुआ था वहा पर साफ सफाई अभियान शुरू किया और पूरे ईलाके जिसमे सूदूर स्थित गांव-गांव, गली-गली जाकर जनमानस को स्वच्छता का संदेश पहुंचाया गया। माउन्टनियरिंग टीम एक्सपिडिसन के अन्त में लगभग 400 किलो कचरा वहा से लेकर आयी और उसका निस्तारण किया गया। AS CLIMA एक्सपिडिसन के दौरान माउन्टनियरिंग टीम द्वारा चिकित्सा कैम्प भी आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत गाँव के लोगो का ईलाज किया गया ।


 एक्सपिडिसन टीम द्वारा कुमारी रीना रावत जो कि सॉकरी, उत्तरकाशी उत्तराखण्ड की रहने वाली है को एक्सपिडिसन के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके चलते कुमारी रीना रावत ने सीमा सुरक्षा बल की टीम के साथ समिट किया ।

 बीआईएएटी सीमा सुरक्षा बल के कुल 26 कार्मिको ने सफलतापूर्वक समिट किया । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर श्री महेश कुमार नेगी, कमाण्डेन्ट बी०एस०एफ० इंस्टीटयूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग, डोईवाला देहरादून ने सभी सममिलित कार्मिको का अभिनन्दन किया किया एंवम सभी को सफलतापूर्वक एक्सपिडिसन करने के उपलक्ष्य मे बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.