Halloween party ideas 2015

 


आज दिनाँक 17 जुलाई 2022 को चौकी कुमालडा क्षेत्र अंतर्गत आनंद चौक से 2 किलोमीटर आगे एक बाइक सवार के खाई में गिरने की  सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम HC रवि चौहान के हमराह तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची।


SDRF रेस्क्यू  द्वारा त्वरित कार्यवाही  करते हुए घटनास्थल से उक्त युवक को लगभग 60 मीटर  गहरी खाई  रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया  गया। 


घायल युवक का नाम नितिन नेगी उम्र 24 साल पुत्र श्री सोहन सिंह नेगी  निवासी जड़धार गांव टिहरी गढ़वाल हाल निवास रानी मंडी कपूरथला, जो अपनी बाइक (वाहन संख्या  PB09AH 2604) के दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। SDRF रेस्क्यू टीम के त्वरित रेस्क्यू से उक्त युवक की  समय रहते जान बचाई गयी।



SDRF रेस्क्यू टीम में निम्न शामिल रहे -


Hc रवि चौहान 

Con.सुशील कुमार

Con. मुकेश रावत 

Fm प्रवीण चौहान 

Fmयोगेश रावत 

पैरामेडिक संजय चौहान

उपनल चालक चंदन सिंह

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.