Halloween party ideas 2015

 

SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट में SDRF उत्तराखंड पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला कर्मियों के लिए लगाया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर।

Free medical camp in sdrf jolly grant



आज दिनांक 25.07.2022 को UPWWA( उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसियेशन) के तत्वाधान में अध्यक्षा ,उपवा डॉ0 अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा व श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF के दिशा निर्देशन में SDRF पुलिस परिवार की महिलाओं/महिला कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु SDRF वाहिनी परिसर जॉलीग्रांट में निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। 


उक्त मेडिकल कैम्प में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डोईवाला से महिला चिकित्सक डा0 ज्योति मय कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर व नर्सिंग स्टाफ, सीमा डेंटल कॉलेज से डॉ राहुल व डॉ विभुति दन्त चिकित्सक ,डॉ वंदना, आयुर्वेदिक डॉक्टर और डॉ लाल पैथ लैब से श्री कृष्ण मय लैब टेक्नीशियन  टीम द्वारा उपस्थित सभी SDRF परिवार की महिलाओं/महिला कर्मियों का चिकित्सा परीक्षण किया तथा परीक्षण के दौरान पायी गयी बीमारियों/समस्याओं के उपचार हेतु निशुल्क दवाईयां व उचित चिकित्सकीय परामर्श दिये गए। साथ ही कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन व शुगर की निःशुल्क जांच भी की गई। 

 

श्री राजीव रावत, शिविरपाल SDRF द्वारा मेडिकल कैम्प में सम्मिलित होने वाले समस्त चिकित्सकों एवं सहायक स्टाफ का ,उनके द्वारा दिये गए अमूल्य सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया तथा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.