गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय ,चकराता, देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आज योग सत्र का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने योग करने आवश्यकता एवं योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और प्रतिदिन योग्य एवं व्यायाम करना शरीर को स्वस्थ रखता है एवं कहा कि वर्ष 2022 का योग थीम *योगा फॉर ह्यूमैनिटी'* (Yoga For Humanity) है । इसके पश्चात महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, समस्त कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राओं ने योग का अभ्यास किया। योग के कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार, कपालभाति, ताड़ासन वज्रासन, भ्रमरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम के साथ-साथ विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। आज के कार्यक्रम में योग का संचालन डॉ संजीव कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविंद वर्मा , डॉ नरेश सिंह चौहान, डॉ आराधना भंडारी, डॉ स्वाति शर्मा एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में अर्जुन, उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवियों में संगीता, तान्या, आयशा, प्रिया गौड़, महक, अर्चना,मंजिता,ईशु, अंकित डोगरा, राज वर्मा, गौरव राठौड़,अक्षय, आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment