Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Ram upadhyay bhagwat katha



शुगर मिल स्थित गार्डन कॉलोनी डोईवाला में पिछले 7 दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज धूम धाम से समापन हुआ .

व्यास जी महाराज श्री राम उपाध्याय के मुख से कथा का रसपान करते हुए श्रोता और श्रद्धालु गण झूम उठे .




कथा के सातवें एवं अंतिम अंतिम दिन आज श्री सुदामा चरित एवं भगवान के बैकुंठ पधार जाने की कथा का मार्मिक वर्णन किया ।



बृज की होली का श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया एवं नृत्य किया। व्यास जी महाराज के रूप में श्री राम उपाध्याय जी  बताया कि जो साधक मन वचन कर्म से  श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करते है और  उनके महात्म्य  को समझ जाते है, उन्हें श्री कृष्ण भगवान स्वयं श्री चरणों में स्थान दे देते है।

उन्होंने कहा कि हम ब्रजवासियों को उत्तराखंड जी भूमि पर जो प्यार और सम्मान मिला है उसे पाने के लिये हम बार बार यहां आना चाहेंगे।

संगीतमयी भागवत कथा  में उनके सहयोगी श्री  राम जी ,श्री दीपक उपाध्याय और श्री राम शर्मा    ने भजनों द्वारा श्री वासुदेव भगवान की स्तुति की, जिसे सुनकर श्रद्धालु मन्त्र मुग्ध हो गए ।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.