Halloween party ideas 2015

 जनपद उत्तरकाशी के गंगनानी में नदी किनारे फंसी एक गाय, SDRF द्वारा गाय को निकाला गया सुरक्षित




आज दिनाँक 12 जून 2022 को जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF को सूचित कराया गया कि भटवाड़ी से 14 किमी आगे गंगोत्री की ओर गंगनानी में नदी के किनारे एक गाय 3-4 दिन से फंसी हुई है जो वहाँ से निकल पाने में असमर्थ है। 



उक्त घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल की ओर रवाना हुई। उक्त गाय संभवतः घास चरते समय फिसलने से नदी में गिर गयी व काफी दूर बहने के बाद किनारे पर आ गयी, परन्तु रास्ता न होने के कारण वही पर फंस गई थी। घटनास्थल मुख्यमार्ग से लगभग 01 किमी नीचे, झाड़ीदार व कांटेदार तथा अत्यंत दुर्गम स्थान पर था जहाँ तक पहुँचना किसी के लिए आसान नही था। 

SDRF व NDRF टीम संयुक्त बचाव अभियान चलाते हुए अत्यधिक दुर्गम रास्तों से होते हुए घटनास्थल तक पहुँची। कई दिनों से फंसे होने व भूख से व्याकुल होने के कारण गाय आक्रामक भी हो गयी थी तथा किसी को भी अपने पास नही आने दे रही थी। परन्तु बचाव टीमों द्वारा पूर्ण तत्परता व कार्यकुशलता से गाय को सकुशल रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.