डोईवाला:
अधिशासी अधिकारी ,डोईवाला के निर्देशों के क्रम में आज नगर पालिका द्वारा"""" हर रविवार 10 मिनट डेंगू पर वार """"कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस को प्रत्येक रविवार अपने और अपने परिवार को देने के लिए जागरूक किया गया ।
जिसमें प्रत्येक व्यक्ति हर रविवार को अपने घर में एक बार स्वयं निरीक्षण कर सके और साफ पानी को खाली कर सके क्योंकि साफ पानी पर डेंगू का लारवा पनपता है जिससे कि डेंगू को हम शुरुआत में ही रोक सके कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल , सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, सफाई निरीक्षक परमीत, अमित कुमार, सुपरवाइजर नीरज ,सुरेंद्र अमित, अंकित अन्य नगरपालिका पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे.
अभियान में आसपास साफ पानी पर दवाई का छिड़काव कराया गया तथा नालों की सफाई का कार्य भी पालिका द्वारा किया गया तथा लोगों से अपील की गई कि वह अपने आसपास एकत्र हुए साफ पानी की सूचना नगरपालिका को दें जिससे कि तय समय पर नगर पालिका द्वारा दवाई का छिड़काव कराया जा सके।
Post a Comment