Halloween party ideas 2015

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, टिहरी एवं पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर चिह्नित 77 अतिसंवेदनशील स्थलों पर क्रेश बैरियर लगाए जाने के निर्देश दिये हैं.


मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री परिवहन विभाग श्री चंदनराम दास को अर्द्ध शासकीय पत्र लिखकर चिह्नित संवेदनशील स्थलों पर दो चरणों में क्रेश बैरियर लगाने के लिए कहा है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा मार्गों में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति की रोकथाम एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को गहरी खाई में गिरने से बचाने हेतु क्रेश  बैरियर लगाये जाने की नितान्त आवश्यकता है। 

चारधाम यात्रा मार्ग पर अभी भी कई ऐसे अति संवेदनशील स्थल मौजूद हैं, जहाँ 02 क्रेेश बैरियर के मध्य काफी फासला है, जो कि उक्त दुर्घटनाओं को रोकने में अपर्याप्त हैं। पुलिस विभाग द्वारा जनपद चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग टिहरी एवं पौड़ी के चारधाम यात्रा मोटर मार्ग पर 77 अतिसंवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया हैं।

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री परिवहन विभाग श्री चंदनराम दास को इन अतिसंवदेनशील स्थलों में से शीर्ष-10 स्थलों पर शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर प्रथम फेस में 10 क्रैश बैरियर लगवाने एवं तत्पश्चात् शेष 67 स्थलों पर भी क्रैश बैरियर लगवाने के लिए  अपने स्तर से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।


उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022



दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या

1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि  8 मई  से 27 जून शाम तक  866184


•आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 4387



2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 27 जून शायं तक 810576

(हेलीकॉप्टर से 81898 तीर्थयात्री भी  शामिल)


•शाम चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु -6174

 3-श्री गंगोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 27 जून तक 425549


•शाम 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 2277


4-श्री यमुनोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि  3 मई से 27 जून तक  329425


• आज शायं 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 1836


  • 27 जून  शाम तक  श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 1676760


•  27 जून  शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 754974


•27 जून शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2431734

( चौबीस लाख इक्कतीस हजार सात सौ चौतीस )


• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से  27 जून  तक - 155220

•   चारधाम यात्रा तथा श्री हेमकुंट यात्रा  निरंतर चल रही है। यात्रा मार्ग पर बारिश होने से बदरीनाथ मार्ग पर लाम बगड़ एवं  कुछ स्थानों  भूस्खलन से आंशिक रूप से यातायात आज  प्रभावित रहा। अब यात्रा मार्ग सुचारू हो गया है।


• उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा- सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड पर्यटन की ओर से निशुल्क आनलाईन अथवा फिजीकल काउंटरों  से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

•  चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/   पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.