Halloween party ideas 2015

 

हरिद्वार;





 भारतीय योग संस्थान , हरिद्वार इकाई में , भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और वन विभाग के तत्वाधान में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस , चंडी घाट ,नमामि गंगे तट पर उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें लगभग 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया  ।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , विजय पाल बघेल ज , पर्यावरणविद विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री यतिस्वरानंद  , मुख्य अतिथि वन विभाग डीएफओ. धीरज पांडे  एवं रेंजर दिनेश नौटियाल , आयुष मंत्रालय से डॉक्टर स्वास्तिक  , सुरेश जैन  , वन विभाग की एवं आयुष मंत्रालय की पूरी टीम उपस्थित रहे । 

साथ ही   भारतीय योग संस्थान से आए लगभग 50 साधको में प्रांतीय सदस्य , जय प्रकाश सिंग्ले , पश्चिम जिला प्रधान , सुरेश भट्ट , पूर्वी जिला प्रधान , श्रीमती सुधा जैन , पूर्वी जिला संगठन मंत्री , श्रीमती प्रवीण अरोड़ा , क्षेत्रीय प्रधान , पश्चिम जिला आशीष धारीवाल के साथ सरोज चौकीयाल , मनोज जैन , मीनाक्षी त्यागी आदि सम्मिलित हुए.




भारतीय योग संस्थान ने रामलीला मैदान सेक्टर 1, भेल के मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया। 200 से अधिक साधकों ने योग का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर सुखदेव राज  सडाना,  हरीश  तनेजा, आलोक और संदीप गुप्ता उपस्थित रहे।  

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.