डोईवाला:
डोईवाला नगर पालिका के मिस्सरवाला निवासी विवेक उनियाल ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में 29 वी रैंक हासिल कर परिवार में क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा 31 अक्टूबर 2021 को आयोजित विभिन्न पदो डेटा एंट्री ऑपरेटर, कर संग्रहकर्ता (अमीन ) भूमि अध्यापित निरीक्षक व सर्वे लेखपाल ) की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
जिसका परिणाम 29 अप्रैल को घोषित हुआ। जिसमे मिस्सरवाला निवासी स्वर्गीय देवानंद उनियाल के पुत्र विवेक उनियाल ने 757 पोस्ट में 29 वी रैंक हासिल की। विवेक उनियाल ने बताया कि उन्होंने अपनी मेहनत वह अपने माता पिता, गुरुजनों के आशीर्वाद से यह सफलता हासिल की है।
उनकी माता श्रीमती कुसुम उनियाल, पूर्व सभासद आशा कोठारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, दिनेश, हरीश, राकेश, सुरज, महेश कोठारी ने भी विवेक उनियाल की सफलता पर बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें