Halloween party ideas 2015

 

डोईवाला:


आज 22 मई अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर राजाजी टाइगर रिजर्व के रामगढ़ रेंज के बुलावाला गांव में वन पंचायत अध्यक्ष मंगल सिंह रौथाण की अध्यक्षता में जन जागरूकता अभियान चलाया गया कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तरियाल जी के द्वारा किया गया जैव विविधता दिवस का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी पर निहित सभी प्रकार की स्थलीय वायुमंडलीय सागरिय पारिस्थितिक तंत्र मैं


उपस्थित विभिन्न प्रकार के जीव जंतुओ  का संरक्षण करना ही जैव विविधता का मुख्य उद्देश्य है वन अध्यक्ष रौथाण ने कहा के पृथ्वी  मनुष्यों के रहने के लायक तभी बन पाएगी जब जैव विविधता का संपूर्ण विकास होगा कार्यक्रम में वार्ड सदस्य मंजू नेगी ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया इस अवसर पर वन विभाग की ओर से वन दरोगा पृथ्वी सिंह नेगी भूपेंद्र बेस्ट पंकज रावत अनूप कुमार सुमित महिपाल रावत अमर सिंह रावत प्रदीप शिबू गुलाब सिंह अमन रोहित ऋषि राम प्रदीप जितेंद्र नेगी गुलाब सिंह विष्णु मंमगई  राजपाल रावत त्रिलोक पवार आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.