Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:








 विधानसभा क्षेत्र के कालूवाला गांव में विधायक बृजभूषण गैरोला ने सिंचाई के लिए 1 करोड 14 लाख76 हजार की लागत से बनने वाले नलकूप की आधारशिला रखी इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिंचाई और पेयजल के लिए कोई किल्लत ना हो यह उनकी प्राथमिकताओं में है.


 इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा डोईवाला बड़कोट जाने वाली रेलवे लाइन के पुल के साथ कालूवाला नकरौंदा जाने वाले मार्ग और सोंग नदी पर बनने वाले पुल को भी बनाने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए केंद्र से स्वीकृति लेने की जरूरत है ।

 ग्राम प्रधान पंकज रावत ने कालुवाला से धन्याडी तक पक्का मोटर मार्ग व सैंचौकी से कालुवाला तक पक्का मार्ग निर्माण की माँग रखी जिसके जवाब में विधायक ने कहा कि  1 किलोमीटर मार्ग जो कालूवाला को सैन चौकी से जोड़ता है उसका भी निर्माण जल्द किया जाएगा.

 साथ ही कालूवाला से धन्याडी जाने वाले 3 किलोमीटर मार्ग को वन विभाग की स्वीकृति के बाद जल्द ही बनवाया जाएगा उन्होंने बताया कि यह ट्यूबवेल करीब 40 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करेगा जो 1 क्यूसेक पानी देगा। 

इस अवसर पर ट्यूबवेल के लिए भूमि दान देने वाले रमेश कृषाली को भी सम्मानित किया गया। लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट  भी वितरित की गई। 

 भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार की अध्यक्षता और ग्राम प्रधान पंकज रावत के संचालन में चले कार्यक्रम में शिक्षक नेता वीरेंद्र कृषाली   भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी, अशोक राज पंवार,चंदरभान पाल, विजय पुण्डीर, विक्रम सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह कृषाली बबलू भंडारी मोहन सिंह चौहान विनीत मनवाल  हिमांशु राणा ललित जायसवाल , मोहन सिंह चौहान, पूनम चौधरी, मुकेश कुमार, महेंद्र,कैप्टन रतन सिंह , उमेद सिंह बिष्ट  दीपक कृषाली,सुरेश बिष्ट,कुन्दन सिंह नेगी,रमेश राठौर,रतन सिंह सजवाण,पुष्पा पुण्डीर,विनीता ,सुषमा सहित  अनेक लोग मौजूद थे।

भाजपा माजरी मंडल द्वारा कालुवाला गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला ने भाजपा संगठन द्वारा चलाए जा रहे हैं माइक्रो डोनेशन अभियान में अधिकाधिक सहयोग करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि यह धन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत व किसान सेवा जैसे अनेकों  पुनीत कार्यों पर खर्च होगा।

 माइक्रो डोनेशन अभियान के जिला संयोजक व जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने कहा कि यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा सभी लोग नमो एप व लिंक के माध्यम से माइक्रो डोनेशन कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज व कार्यक्रम का संचालन माइक्रो डोनेशन के मंडल प्रभारी पंकज रावत ने किया।

 इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी, चंद्रभान पाल, हिमांशु राणा, अशोक राज पंवार,विक्रम सिंह नेगी,गुरजीत सिंह लाड़ी, पूनम चौधरी,मुकेश कुमार, महेंद्र सिंह सहित अनेको कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.