नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ,डोईवाला,श्री बद्री प्रसाद भट्ट, एवम श्री वी0के0पांडे, सर्वेयर, वन विभाग द्वारा डोईवाला शमशान घाट की चारदीवारी के निर्माण कार्य में आ रही परेशानी को दूर करते हुए के भूमि का डीमारकेशन कार्य पूर्ण किया गया।
डीमार्केशन कार्य के बाद आज से चारदीवारी का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
डीमार्केशन के दौरान सभासद श्री गौरव मल्होत्रा, समाजसेवी श्री राजबीर खत्री, ठेकेदार श्री मनोज नेगी, वर्क एजेंट श्री सौरभ जोशी एवम वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें