Halloween party ideas 2015


आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार की अध्यक्षता   में चारधाम यात्रा बैठक में अधिकारियों को निर्देश

• चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर, हेल्प डेस्क एवं आईएसबीटी परिसर का निरीक्षण किया।

•    पर्यटन,परिवहन, स्वास्थ्य, नगरनिगम, प्रशासन, रोडवेज,   यूकाडा के अधिकारी एवं व्यापार  मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Commissioner garhwal inspects ISBT Rishikesh for chardham yatra 2022

Commissioner garhwal inspects ISBT Rishikesh for chardham yatra 2022


ऋषिकेश:  12 अप्रैल।  यात्रा प्रशासन संगठन   लगातार उत्तराखंड  चार धाम यात्रा  की तैयारियों में जुटा हुआ है। 3 मई  अक्षय तृतीया को श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे  है जबकि 6 मई को श्री केदारनाथ एवं 8 मई को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे है‌।

मंगलवार को आज शायंकाल यात्रा प्रशासन के बस टर्मिनल स्थित कार्यालय में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने चारधाम यात्रा बैठक की अध्यक्षता की तथा अधिकारियों को चारधाम यात्रा तैयारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। बैठक में परिहन विभाग को ग्रीनकार्ड बनाने हेतु नारसन में चैक प्वाइंट बनाने, सुगम तथा पहुंचमार्गों पर यात्रा पर आनेवाली बसों के ग्रीन कार्ड बनवाने हेतु व्यवस्था को अपडेट रखे जाने को कहा। परिवहन विभाग ने बताया कि विकासनगर, आशारेड़ी, ऋषिकेश सहित  कोटद्वार  परिवहन चैक पोस्टों एवं परिवहन कार्यालयों में  ग्रीन कार्ड बनाये जा रहे है नारसन बार्डर पर स्थान चिन्हित किया गया है। साथ वाहनों के परिचालन हेतु समय अवधि समय सारणी तय करने हेतु भी जानकारी दी। 

पर्यटन विभाग ने बताया कि ऋषिकेश संयुक्त बस अड्डा एवं गुरूद्वारा परिसर सहित कुल्हान,आशारेड़ी, नारसन, चिड़िया पुर, रोही होटल हरिद्वार, तथा श्री बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग पर 22  आनलाइन/ आफ लाईन  यात्री रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाये जा रहे हैं जिनमें से अधिकांश काउंटर स्थापित हो चुके है ऋषिकेश बस अड्डे पर यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर ने काम  करना शुरू कर दिया है।

बैठक में ऋषिकेश में चारधाम यात्रा पार्किंग हेतु स्थान चिन्हित करने के संदर्भ में कहा गया कि जून माह तक चंद्रभागा के तट पर अस्थायी पार्किंग बनायी जायेगी। 

यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी एवं अपर आयुक्त गढ़वाल नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने बैठक में बताया कि नगर निगम के सहयोग से ऋषिकेश में जरूरतमंदों को 15 रैन बसेरे बनाये गये हैं। 

गढ़वाल आयुक्त ने चारधाम यात्रा के दौरान  कानून व्यवस्था सहित  आकस्मिक उपचार, आवास व्यवस्था, खाद्यान्न आपूर्ति,सड़क मार्गो की स्थिति, संचार, पेयजल, विद्युत, साफ सफाई,  आदि व्यवस्थाओं को निरंतर मानिटरिंग हेतु निर्देश दिये।

शहर में पुराना बस स्टेंड गोविंद नगर स्थित ट्रैचिंग ग्राउंड से वनखंडी, शांतिनगर में फैल रही गंदगी के संदर्भ में नागरिक कल्याण संगठन के संयोजक मदन कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने आयुक्त को ज्ञापन दिया। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि लाल पानी में ट्रैचिंग ग्राउंड हेतु जगह ले ली गयी है जल्द ट्रेचिंग ग्राउंड को स्थांतरित किया जा रहा है। 

यूकाडा द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमान में गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट के जरिए 20 मई तक की  केदारनाथ हैली सेवा बुक हो चुकी है। पुन: जल्द स्लाट खोले जायेंगे  नौ हेली कंपनियां केदारनाथ हेतु सेवा शुरू करेगी।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि यात्रा बस अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं तथा प्राथमिक उपचार की सुविधा दी जाएगी। बैठक के पश्चात गढ़वाल आयुक्त सहित अधिकारियों ने बस अड्डे स्थित यात्री रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया जहां गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने पर्यटन विभाग के  चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन काउंटर में चारधाम हेतु    काउंटर के आगे  पंक्तिबद्ध होकर  अपना चारधाम यात्री पंजीकरण  करवाया। पंजीकरण काउंटर पर कार्य कर रहे यात्रा मित्रों से पंजीकरण प्रक्रिया के बावत बातचीत की।

इसके पश्चात बस टर्मिनल स्थित यात्रा से जुड़े विभागों के संयुक्त हेल्प डेस्क सेंटर का भी निरीक्षण किया।

संयुक्त बस टर्मिनल ऋषिकेश की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा नगर निगम को निरंतर सफाई व्यवस्था को बनाये रखने को कहा।

बैठक में चारधाम यात्रा से संबंधित जिलाधिकारियों को भी  व्यवस्थायें दुरस्त रखने के आदेश दिए गये।

उल्लेखनीय है कि गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में विगत 28 मार्च एवं 4 अप्रैल को चारधाम यात्रा पर  यात्रा प्रशासन संगठन की वृहत्त  यात्रा बैठकें आयोजित की जा चुकी है जिसमें पुलिस जिला प्रशासन सहित सभी विभागों के शीर्ष अधिकारियों को यात्रा तैयारियों हेतु  निर्देशित किया जा चुका है।

आज ऋषिकेश बस टर्मिनल में आयोजित बैठक में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार सहित अपर आयुक्त एवं यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल,   उप जिलाधिकारी ऋषिकेश अपूर्वा पांडेय, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद से  सहायक महाप्रबंधक एएस सामंत, डा. रमेश सिंह राणा,आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, एआरटीओ अरविंद पाण्डेय, एआरटीओ (ई) मोहित कोठारी,अपर नगर आयुक्त आनंद सिंह मिश्रवाण, यूकाडा से कर्नल समीर, उत्तराखंड 

परिहन निगम से अनुराग पुरोहित ललित भट्ट,देवेंद्र डिमरी,  व्यापार मंडल से राजकुमार अग्रवाल सहित  उत्तराखंड पुलिस से  ऋषिकेश से एस आई अरूण त्यागी, यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सहायक एके श्रीवास्तव, चारधाम/ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति  के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.